Mahendragarh News : पारसी थियेटर शैली में दशरथ मरण व भरत मिलाप रहा आकर्षण का केंद्र

0
82
Dashrath's death and Bharat's meeting were the center of attraction in Parsi theater style
दशरथ मरण व भरत मिलाप की झलकियां।

(Mahendragarh News)  महेंद्रगढ़। रामलीला परिषद् के राजा राम पालड़ी रंगमंच पर दशरथ मरण व भरत मिलाप की दिल को छूने वाली रामलीला का बेहतरीन मंचन किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक राव दान सिंह ने बतौर मुख्यातिथि मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर लीला का आगाज किया। इस अवसर पर नगरपालिका के पूर्व प्रधान एडवोकेट भगत सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल रहे।

अध्यक्षता महेंद्रगढ़ विकास मंच के अध्यक्ष राव कुलबीर बोहरा ने की। इस मौके पर अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए राव दान सिंह ने कहा कि राम केवल कल्पना नहीं है अपितु मर्यादित जीवन व संस्कारिक आस्था है। हम सबको उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर एक आदर्श राज्य की स्थापना करनी है।

राम कल्पना ही नहीं हमारे जीवन का मूल आधार- राव दान सिंह

राजा राम पालड़ी रंगमंच पर बिल्कुल थिएटर शैली में दशरथ मरण की आर्कषक लीला का मंचन पारसी थियेटर शैली में किया गया। कुंठित महाराज दशरथ द्वारा बोला गया एक-एक संवाद दर्शकों के दिलों को छू गया। आकर्षक लाइट व्यवस्था, फ्लैश बैक व रेम्पो के प्रयोग ने दृश्य को प्रभावशाली बना दिया। दशरथ के अभिनय में परिषद् के वरिष्ठ कलाकार कुलदीप मांदीवाल ने अपनी ख्याति के अनुरूप दशरथ मरण के अभिनय को साक्षात जीवंत कर दिया। दूसरी ओर भरत मिलाप के दृश्य ने राम लक्ष्मण, भरत के अभिनय ने अपार उपस्तिथि की आंखे नम कर दी।

इस दृश्य ने सभी माताओं गुरु वशिष्ठ के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को अयोध्या वापिस ले जाने के गीत के माध्यम से भरसक प्रयास किया गया। गीत की छटा देखते ही बनी। राम के अभिनय में रवि सैनी, लक्ष्मण के अभिनय में चंद्र मोहन, सीता के अभिनय में पंकज यदुवंशी व भरत के अभिनय में अतुल लामडीवाल ने अपने-अपने मार्मिक अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं दूसरी ओर परिषद् के हास्य कलाकार विकास तिवाड़ी ने सुतीक्ष्ण के अभिनय ने उपस्तिथि को जमकर गुदगुदाया। सुतीक्ष्ण के गुरु का अभिनय कमल डागर व शिष्यों का अभिनय सुरेश पंचोली और बिट्टू सैनी ने किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन दिनेश मेहता व अरविंद जांगड़ा ने किया।

इस मौके पर संस्था के संरक्षक चेतन प्रकाश गौड़, घीसा राम सैनी, अनिल कौशिक, प्रधान दिनकर बोहरा, महानिदेशक गिरीश कानोडिया, डायरेक्टर प्रमोद तिवाड़ी, मैनेजर सोहन लाल, उपप्रधान राजेश लावनिया, सुनील यादव, मुख्य सलाहकार प्रवीण गौड़, सचिव सुभाष तिवाड़ी, शरद कानोदिया, अशोक जांगड़ा, राजेश बोहरा, नीरज तिवाड़ी, सुरेश मक्कड़, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश लावणिया, राजू सोनी, प्रदीप सेन, जीतेंद्र बागड़ी, नमन लखेरा, किशोर शर्मा, शेर सिंह उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Result : हरियाणा विधानसभा जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त