Karnal News: भाजपा के राज में हरियाणा में अपराध और लूटपाट लगातार बढ़ता जा रहा है :कैप्टन अजय यादव

0
144

करनाल: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेताओं ने अपने चुनावी दौर तेज कर दिए हैं और वहीं कुछ 36 बिरादरी तो कुछ अपने जाति के लोगों की वोट लेने के लिए अब जाति सम्मेलन करने में जुट गए हैं। शनिवार को करनाल मे पिछड़ा वर्ग न्याय सम्मेलन में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, ने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में पिछड़ा वर्ग न्याय पंचायत होगी । पिछड़े वर्गों को न्याय देने के लिए जातीय जनगणना किए जाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इससे सभी को लाभ मिलेगा । अजय यादव ने कहा जीतने वाले उम्मीदवारों को कांग्रेस से टिकट दिलाएंगे, हम सभी नेताओं से बात करेंगे । ये संख्या तीस भी हो सकती है पच्चीस भी हो सकती है।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2014 से अघोषित एमरजेंसी देश में लगी हुई है केजरीवाल, हेमंत सोरेन , राहुल गांधी को एजंसियों के माध्यम से बुलाया जाता है। लेकिन जो नेता बीजेपी में चले जाते हैं उनके सारे पाप धुल जाते है। देश में डंडा राज हो गया है पुलिस रिमांड 15 से बढ़ाकर 60 दिन का कानून बना दिया है । नीट के छात्रों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। आम आदमी से सरकार 70 फीसदी टैक्स वसूला जा रहा है ।

हम प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को एकजुट करने में लगे है, बीसी ए ओर बीसी बी बांटने का काम किया जाता है। बीसी बी के लोगो को टिकट ओर चेयरमेनी मिल जाती है लेकिन बीसी ए वंचित रह जाते है। नायब सैनी ने पिछड़ा वर्ग की क्रीमीलेयर को लेकर घोषणा की है लेकिन उसका नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया । अजय यादव ने कहा हमारा कांग्रेस में कोई ग्रुप नहीं में विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगा । कांग्रेस के सभी नेता अपने स्तर पर काम कर रहे हे । हरियाणा में अपराध लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में लूटपाट की घटनाएं हो रही हे ।