Nagrik Sammelan, (आज समाज),नीलोखेड़ी/तरावड़ी, प्रवीण वालिया: केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस हार की ओर अग्रसर हो रही है। कांग्रेस जो दावे कर रही थी, वे सभी दावे फेल हो रहे है। कांग्रेस अंदर से इतनी घबराई हुई है और किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं दे पा रहे है, क्योंकि मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया तो उनकी पार्टी बिखर जाएगी। उन्होंने कहा कि भ्रम पैदा करना या समाज को एक-दूसरे से लड़वाना कांग्रेस की फितरत रही है। कांग्रेस की हार की लकीरें आगे बढ़ गई हैं। हरियाणा की विधानसभा का रिकार्ड है 76 साल में उसी की सरकार रही है जिसकी सैंटर में सरकार होती है।
ये एक इंडीकेशन है। लोकसभा के चुनाव में ब्रहम था, लेकिन देश की जनता ने उन पर भरोसा करके तीसरी बार केन्द्र में सरकार बनाई है उसी की तर्ज पर हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। धुंध के बादल छंट जाते हैं। जैसे लोकसभा के चुनावों में जीत मिली है उसी तरह हरियाणा में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
यह बात आज केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने आज प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार मनमोहन सिंह ने नहीं चलाई थी, बल्कि वह कांग्रेस सरकार तो रिमोट से चलती थी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार को छोडकऱ शेष सभी दलों ने सरकार बनाते समय झूठे वायदे किये और आज एक-एक करके सब पलट रहे हैं, चाहे वो हिमाचल, कर्नाटक या तेलंगाना हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले पांच छह साल पहले जो छतीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बनाई, वहां किसी भी घोषणा को पूरा नहीं किया। हिमाचल में बिजली के बिल माफ करने की बात करते थे वो आज आधे से ज्यादा वापिस ले लिए गए।
कारण एक ही कि लोगों को लुभाने के लिए वे कुछ भी झूठी घोषणा करते हैं। जैसे परिवार घाटे में नहीं चल सकता वैसे सरकार भी घाटे में नहीं चल सकती और अगर ये घाटा हो जाए तो सामाजिक व्यवस्थाएं बिगड़ जाती हैं। ऐसे में कर्जे लेने पड़ते हैं और उन कर्जों के ब्याज देने पड़ते हैं। उसकी भी एक लिमिट है और हरियाणा आज भी उस लिमिट के अंदर है। इस अवसर पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता, पूर्व मेयर रेणुबाला गुप्ता, जय भगवान, राजेन्द्र, शिवनाथ कपूर, अनिल गुप्ता, मीना चौहान, गुरमेज गोंदर, नारायण जी, जय भगवान, राकेश हंस आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा प्रत्याशी भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि हर पांच साल के बाद यह पर्व आता है और आने वाली पांच तारीख को हम अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। एक ऐसा प्रतिनिधि जो हर सुख-दुख में खड़ा हो। 2014 से 2019 तक के बीच आप सभी का आर्शीवाद मिला और माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 1100 करोड़ के विकास कार्य करवाए। नीलोखेड़ी को हब बनाने का काम किया है। सबका साथ-सबका विकास के नारे की भावना को लेकर हमेशा काम किया। 2019 में जो नीलोखेड़ी की जनता ने जो फैसला लिया था वह गलत था। उस विधायक का कोई ठिकाना नहीं था।
नीलोखेड़ी में रुके हुए कामों को पूरा नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि अब पांच साल बाद यह मौका आया है और इस मौके पर एक अच्छा फैसला जनता ने लिया तो नीलोखेड़ी की तकदीर व तस्वीर बदल दूंगा। उन्होंने लोगों से नीलोखेड़ी में दोबारा से कमल खिलाने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें : Mahendragarh News: सामान्य पर्यवेक्षक मदन शीबा जार्ज ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
ये भी पढ़ें : Mahendragarh News: धनबल और बाहुबल किसी भी सूरत में सहन नहीं होगा : पुलिस आब्जर्वर
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी का हर डांस वीडियो खास होता है।…
प्रधानमंत्री ने किया महाकुंभ, संविधान व गणतंत्र दिवस का जिक्र (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री…
सप्ताह के हर सोमवार को जनता की समस्या सुनते है अनिल विज Ambala News (आज…
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…