प्रवीण वालिया, Karnal News:
फूसगढ़ स्थित नंदीशाला और गोशाला को ठेके पर देने की सरकारी योजना के खिलाफ कांगेस के 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम डीसी के प्रतिनिधि के तौर पर ट्रेजरी अफसर को ज्ञापन दिया।
गोचर की जमीन हो मुक्त, उसमें हो गोचारा बुआई
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने किया। उन्होंने मांग की कि शामलात जमीन के साथ गोचर की जमीन को मुक्त कराकर उस पर गोचारा की बुवाई की जाए। उन्होंने कहा कि गोशाला को ठेके पर देने से गोवंश का खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार करनाल के लोगों को गोसेवा से वंचित न करें।
शहरभर के बेसहारा घूमने वाले गोवंश को रखने के लिए करनाल में नगर निगम ने 12 एकड़ जमीन पर गोशाला और नंदीशाला की स्थापना की थी। इसमें लगभग अढ़ाई हजार से अधिक पशु हैं। इसे अभी तक बाबा बंशी वाले संस्था के लोग शहर के लोगों के सहयोग से चला रहे हैं। नगर निगम के अफसर इसे ठेके पर दिए जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसका विरोध करनाल के पार्षदों ने भी किया है।
नंदीशाला योजना में भ्रष्टाचार की आशंका
इस योजना में भारी भ्रष्टाचार की आशंका बनी है । कुछ अफसर अपने खास लोगों के माघ्यम से बड़ा खेल खेलने की तैयारी कर रहे है। गो शाला और नंदी शाला के साथ लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई हैं। इसे कमर्शियल स्वरूप देना सही नहीं हैं। प्रदेश में इससे पहले गो शालाओं को ठेके पर नहीं दिया गया है। देश भर में गोशालाएं आपसी सहयोग से चलती हैं।
शहर में चल भी रही हैं। ठेके पर देने के कारण गो शाला और नंदी शाला की स्थिति बिगड़ेगी। प्रशासन और नगर निगम गो शाला और नंदी शाला को ठेके पर दिए जाने की योजना को रद्द करे। ठेके पर दिए जाने को लेकर कई प्रकार की आशंका जताई जा रही हैं। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि सरकार ने जबरन ठेके पर दी तो कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर एचपीएससी के पूर्व सदस्य राजेश वैद्य, महिला कांग्रेस की प्रधान उषा तुली, सतपाल जानी,रण पाल संधू, सुरेंदर कालखा, कांग्रेस नेत्री रानी कांबोज, होशियार सिंह, कर्म पाल सिंह, परम जीत भारद्वाज, अमर दीप कादयान, रोहित जोशी, दया प्रकाश, बीरवल तवर अशोक दुग्गल, पृथ्वी भाट, सुनेहरा वाल्मीकी , पुनीत कुमार, रमेश जोगी, नरेंद्र जोगा, विनोद काला आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत