इशिका ठाकुर, Karnal News:
आज करनाल के वकीलों ने भी अदालती कामकाज पूरी तरह से बंद रखा। सुबह जैसे ही अदालत का समय शुरू हुआ तो उसी समय वकीलों ने जिला बार एसोसिएशन की अगुवाई में न्यायिक परिसर के बाहर बैठकर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
आज के मामलों में नहीं हुई अदालती कार्रवाई
इस कारण कोई भी अदालती कामकाज संभव नहीं हो पाया और जिन लोगों के मुकदमे कोर्ट में आज चलाए जाने थे। उन पर कोई भी अदालती कार्रवाई नहीं हो पाई। रोष प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पुलिस प्रशासन को हथियार के रूप में वकीलों के खिलाफ प्रयोग कर रही है, जिसके कारण पुलिस प्रशासन द्वारा वकीलों पर नाजायज और झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र पहल ने कहा कि पानीपत में दो झूठे मुकदमे वकीलों पर दर्ज किए गए हैं।
झूठे मामलों का विरोध कर रहे वकील
इसके साथ ही फरीदाबाद तथा नूहं में भी वकीलों के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसका सभी वकील विरोध करते हैं और इसी के चलते आज प्रदेश भर में अदालती कामकाज वकीलों द्वारा नहीं किया गया। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह का कहना है कि प्रदेश भर के सभी वकील एकजुट हैं और वह किसी भी दबाव में काम नहीं करेंगे। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द वकीलों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस ले। अन्यथा हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के वकील भी अदालती कामकाज बंद कर देंगे। इसके के कारण न केवल अदालती कार्यों में देरी होगी बल्कि लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत