Karnal news दीक्षांत समारोह, पुलिस अधिकारी व कर्मचारी लेंगे शपथ

0
245
Karnal news convocation ceremony, police officers and employees will take oath
करनाल: हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में आज दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा।  दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अकादमी के निदेशक डॉ. सीएस राव ने शुक्रवार को अकादमी के दीक्षांत परेड मैदान में दीक्षांत परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। दीक्षांत समारोह में पुलिस उप-अधीक्षक मूल प्रशिक्षण बैच संख्या 22 के 6 अधिकारी, उप-निरीक्षक मूल प्रशिक्षण बैच संख्या 21 के 17 उप-निरीक्षक तथा रैकरूट (महिला) बैच संख्या 91 की 681 महिला सिपाही संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा व कर्तव्यपरायणता की शपथ ग्रहण करेंगी। अपने बैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह सुबह आठ बजे से शुरू होगा। हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ. सीएस राव ने दीक्षांत परेड के पूर्वाभ्यास में शामिल जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए उनका मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर अकादमी के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राजश्री सिंह भी उपस्थित रही।

ये होंगे सम्मानति

पुलिस उप-अधीक्षक बैच संख्या 22 में प्रथम स्थान नारनौल निवासी डीएसपी तनुज शर्मा ने तथा द्वितीय स्थान फरीदकोट, पंजाब में निवासी डीएसपी ऋषभ सोढी ने प्राप्त किया। उप-निरीक्षक बैच संख्या 21 में प्रथम
स्थान गांव जुण्डला जिला करनाल में जन्में व सिरसा जिला पुलिस के पीएसआई राकेश ने, द्वितीय स्थान गांव ढहिना जिला रेवाड़ी में जन्में व फरीदाबाद पुलिस आयुक्तालय के पीएसआई निकेश ने तथा तृतीय स्थान गावं मातनहेल जिला झज्जर में जन्में व हिसार जिला पुलिस के पीएसआई संदीप ने प्राप्त किया।
रैकरूट (महिला) बैच संख्या 91 में प्रथम स्थान गावं ढाकिया जिला रेवाड़ी में जन्मी व जिला पुलिस यमुनानगर की रैकरूट महिला सिपाही प्रीती ने, द्वितीय स्थान गांव झुल्ली जिला भिवानी में जन्मी व गुरुग्राम पुलिस आयुक्तालय की रैकरूट महिला सिपाही रजीता ने तथा तृतीय स्थान जिला भिवानी में जन्मी व प्रथम वाहिनी दुर्गा शक्ति की रैकरूट महिला सिपाही रितु ने प्राप्त किया।