सांसद अरविंद शर्मा और सांसद संजय भाटिया के कार्यकर्ताओं के बीच हुआ विवाद

0
497
Controversy between workers of MP Arvind Sharma and MP Sanjay Bhatia
Controversy between workers of MP Arvind Sharma and MP Sanjay Bhatia

इशिका ठाकुर, Karnal News : हरियाणा के जिले करनाल में आयोजित भगवान परशुराम जयंती के मंच पर कार्यकार्यताओं की कहासुनी हुई। रोहतक सांसद अरविंद शर्मा और करनाल सांसद संजय भाटिया के बीच भी तर्क-वितर्क हुआ। सांसद अरविंद शर्मा की गौड़ ब्राह्मण सभा को जमीन ना देने की बात पर सांसद संजय भाटिया ने कहा कि ये जमीन गौड़ ब्राह्मण सभा की है। अगर गौड़ समाज को जमीन नहीं मिली तो मैं सदा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा। कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही चले गए। अरविंद शर्मा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री बनने का मौका हर समाज के लोगों को मिलना चाहिए । अगर ऐसा होता तो अब तक 56 सालों में सभी समाज के लोगों को सीएम बनने का मौका मिल जाता।

ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा देने उमड़ा विद्यार्थियों का सैलाब

Controversy between workers of MP Arvind Sharma and MP Sanjay Bhatia
Controversy between workers of MP Arvind Sharma and MP Sanjay Bhatia

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इच्छा से भारतीय जनता पार्टी में आए : संजय भाटिया

सांसद अरविंद शर्मा से माइक लेकर सांसद संजय भाटिया ने बताया कि पहली बार जब कांग्रेस से भाजपा में ज्वाइन किया तब मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इच्छा के बाद ही वो भारतीय जनता पार्टी में आए थे। कार्यक्रम में फिजीहत होने के जवाब में सांसद भाटिया ने कहा कि ऐसा मुझे नहीं लगता। अकेला आया था। इतने साथियों के साथ जा रहा हूं। एक समाज का मंच था। उन्होंने अपनी बात रखी। मैंने अपनी बात रखी। कार्यक्रम सुनियोजित होने के जवाब पर कहा कि कोई सुनियोजित नहीं था। कोई गुंडा नहीं था। अपने भाई थे। अपना परिवार था। यहां पर मेहमान डॉ. अरविंद शर्मा थे। मैं तो आयोजक हूं। आरोप लगाए जाने के सवाल पर भाटिया ने कहा कि उनके कहने का भाव कुछ और था। मैनें बताया कि पानीपत में लिफ्ट 10 लाख में लगी है। एक सभा और लिफ्ट का नाम लेकर स्पष्ट किया है। हर व्यक्ति का अपना-अपना नजरिया है। प्रदेश में एक मुद्दा चला हुआ है। इसलिए ऐसा लग रहा है। जब डॉ. अरविंद शर्मा ने पहले अपनी बात रखी। कोई बीच में नहीं बोला। फिर मैनें हर बात का जवाब दिया। जो बोले हर बात का जवाब दिया।

हर बिरादरी को सीएम बनाने का मौका मिलना चाहिए

सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा को बने हुए 56 साल हो गए हैं। मेरा विचार है कि हर वर्ग, बिरादरी, समाज में समझदार व्यक्ति होते हैं। इसलिए हर बिरादरी को सीएम बनाने का मौका मिलना चाहिए। चाहे तो जनरल हो, ओबीसी हो, अनुसूचित वर्ग से हो। सभी वर्ग को मौका मिलना चाहिए। हम इतने मेहनती हैं कि भाजपा के राज को 25 -30 साल हिलने नहीं देंगे। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अरविंद शर्मा सरकार का हिस्सा नहीं है। सरकारी कामों में कितने समय लगते हैं। मुझे नहीं पता कि वो सही है या तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। मैं ये मानता हूं कि सांसद प्रदेश सरकार में ना हो, पर ऊपर की सरकार के हिस्सेदार होते हैं। मैं सीएम से कहना चाहूंगा कि हमने भी सरकारों के साथ काम किया है। प्रशासनिक ताकत को हम भी जानते है। यदि सरकार चाहे तो दो घंटे में किसी भी काम को पूरा कर सकती है। मेरी मांग है कि सबको मिलकर इस काम को करवाना चाहिए।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस की घोषणा: बुजुर्गों को मिलेंगे हर रोज 200 रुपये