करनाल: हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व करनाल से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे दिव्यांशु बुद्धिराजा ने रविवार को सेक्टर 12 करनाल स्थित रेहड़ी-फड़ी वालों से मुलाकात की। उन्होंने रेहड़ी फड़ी वालो को आश्वस्त किया कि जब तक हम हैं, तब तक किसी गरीब की रोज़ी रोटी पर आंच नहीं आने दी जाएगी। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने फड़ी वालों को आश्वासन दिया कि उनकी रोज़ी रोटी बंद नहीं होने देंगे। जो परिवार 25 वर्षों से संडे मार्केट में सामान बेचकर अपनी गुजर बसर कर रहें हैं, ऐसे परिवारों की फड़ियों को तोड़ना एक तरीक़े से उनके पेट पर लात मारने जैसा है। उन्होंने कहा कि यहां के हालात प्रशासन को मुख्यमंत्री के सामने रखने चाहिए, ताकि उन्हें ये पता चल सके कि कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जिनके पास अपने बच्चों को घर पर रखने की जगह तक नहीं है। यह गरीब तपका इन बच्चों को अपने साथ फड़ियों पर लाकर सामान बेचने के बाद अपना जीवन यापन करते हैं। उन्होंने कहा कि इनकी रोज़ी रोटी कोई छीन नहीं सकता। बुद्धिराजा ने कहा कि करनाल प्रशासन द्वारा रातोंरात ग़रीबों से जगह ख़ाली करवाने की कोशिश करना व धमकी देना पूरी तरह अन्याय है।
करनाल प्रशासन द्वारा सेक्टर 12 में रेहड़ी फड़ी लगाने वालों को जगह खाली करने के आदेश
बुद्धिराजा ने बताया कि उन्होंने करनाल के डीसी उत्तम सिंह से फोन पर बात की और उनसे आग्रह किया कि इन गरीब लोगों को तंग ना किया जाए। इनकी फड़ियां हटाकर गरीब परिवारों का रोजगार ना छीना जाए। बुद्धिराजा ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह घबराए नहीं, कांग्रेस पार्टी चट्टान की तरह उनके साथ खड़ी है और उन पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी।
इसी बीच मौक़े पर सागर चंदेल , रोहित जोशी, विनोद तितोरिया, पंकज गाबा, दिलशेर सरपंच, विरेंदर बहल , मुकेश चोधरी , नीरज़ हूडा आदि भी मौज़ूद रहे ।