इशिका ठाकुर, Karnal News: करनाल मे नवागत डीटीपी द्वारा लोगो के मकान तोड़े जाने लोगो मे दहशत फैलाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे।
मुख्यमंत्री के नाम दिया कांग्रेस के 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने डीसी और एस पी को ज्ञापन
कांग्रेस के,21 सदस्ययीय प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम एडीसी को ज्ञापन दिया। उसके बाद डीटीपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन एसपी को दिया।प्रतिनिधि मण्डल की अगुआई कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने की। जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि नए डीटीपी ने आते ही बिना कानूनी प्रक्रिया के गरीब लोगों के मकान गिराने की अंधाधुंध कार्रवाई शुरू कर दी हैं। उससे लोगों में दहशत फैल गई हैं।
छत बनाने का वायदा किया
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हलके में गरीब मतदाताओ से 2014 के चुनाव प्रचार में सभी के सिर पर छत बनाने का वायदा किया था, इसके लिए डेड लाइन 2016 तय की थी। लेकिन 2022 तक सभी गरीबों को छत तो आपकी सरकार ने मुहैया नहीं करवाई लेकिन मुख्यमंत्री के पुराने और अब के डीटीपी ने सैकड़ों लोगों के घर तोड़ कर बेघर जरूर कर दिया। मुख्यमंत्री यदि सभी लोगों को मकान मुहैया करवाते तो न तो पुराने डीटीपी और तहसीलदार जेल जाते और ना ही इतनी बड़ी कार्रवाई होती।
पक्का लेंटर नहीं तोड़ा जाएगा, लेकिन बसा बसाया मकान तोड़ा जा रहा
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सभी को मकान मुहैया करवाने में असफल रही हैं। डीटीपी लोगो को धमका कर अपमान जनक शब्दों का प्रयोग कर उसका मकान तोड़ देता है। उन्होंने कहा की कि मुख्यमंत्री ने मौखिक रूप से कहा कि किसी का पक्का लेंटर नहीं तोड़ा जाएगा, लेकिन बसा बसाया मकान तोड़ा जा रहा हैं। करनाल के मतदाता अपने उस विधायक को तलाश रहे हैं, जो दो बार उनके सुख दुख का साथी बनने का झांसा देकर विधायक बन गया। करनाल में त्राहि त्राहि मची हुई हैं। डीटीपी ने बिना कानूनी प्रक्रिया पूरी किए लोगों के मकान तोड़े हैं।
डीटी पी के खिलाफ एस पी को ज्ञापन दिया
कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल ने एस पी को ज्ञापन देकर डी टीपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन मे कहा गया कि करनाल मे नए डी टी पी आर एस बाट आते ही अपनी कानूनी अधिकारिक मर्यादा को त्याग कर लोगो को धमका रहे है। डीटीपी कहते है कि वह प्रॉपर्टी डीलरो के दिल मे इतनी दहशत पैदा कर देंगे कि लोग उन्हे देख कर भागेंगे। किसी ने कुछ भी कहा तो वह उसको टांग देंगे । इसकें अलावा बार बार केस दर्ज करने की धमकी देना जैसी बात बोलना एक अधिकारी का अधिकार नही होता है।
इस अवसर पर यह उपस्थित थे
इस अवसर पर सीनियर कांग्रेस नेता रघुवीर संधू, कृष्ण बसताडा, सतपाल जानी, अमरजीत धीमान,महिला कांग्रेस जिला अघ्यक्ष उषा तुली, महिला नेत्री रानी कांबोज, सुरेंद्र कालखा, धर्मपाल कौशिक, एडवोकेट अंशुल् चौधरी, राज भारद्वाज, दया प्रकाश रोहित् जोशी, होशियार सिंह, कर्म पाल सिंह, अमर दीप कादया न, महिला नेत्री मीनू दुआ, सुनेहरा वाल्मीकि, गगन मेहता, अशोक दुग्गल दलवीर सिंह उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत