करनाल: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विरोधी पार्टी विभिन्न मुद्दों को लेकर उनको गिरती हुई दिखाई देती है कर्मचारियों से लेकर विरोधी पार्टी के नेता का विरोध करनाल जिले में ज्यादा दिखाई देता है क्योंकि यह पिछले 9 सालों से ज्यादा समय से सीएम सिटी है कांग्रेस के करनाल जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में बिजली घोटाला हो रहा है। सरकार के मंत्री और अधिकारी कंपनियों के साथ मिलकर आम आदमी को दोनों हाथों से लूट रहे हैं। बिजली के बिलों में गड़बड़झाला किया जा रहा है। जब कोई व्यक्ति बिल को लेकर अधिकारियों से जानकारी मांगने पहुंचता है तो उसे भी गुमराह किया जाता है।
त्रिलोचन सिंह ने कहा कि हरियाणा में पहले दो महीने में एक बार बिजली का बिल आता था। पिछले लगभग एक वर्ष से हर महीने बिजली के बिल विभाग की ओर से भेजे जा रहे हैं। इसमें घोटाला ये हो रहा है कि जो बिल पहले दो महीने का आता था उतनी ही बिल एक महीने का बनाकर भेजा जा रहा है। प्रदेश की जनता बिजली घोटाले का शिकार हो रही है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी और बिजली के स्मार्ट मीटरों के नाम पर करनाल की जनता को लूटा जा रहा है।
त्रिलोचन सिंह ने कहा कि कांगे्रेस जनता की आवाज उठाती आई और आगे भी उठाती रहेगी। बिजली घोटाले को लेकर सरकार का पर्दाफाश किया जाएगा। करनाल में जब सीएम आएंगे तो उनका विरोध किया जाएगा। कांग्रेस जल्द ही बिजली घोटाले को लेकर बड़ा प्रदर्शन भी करेगी।