इशिका ठाकुर, करनाल: एनडीए सरकार द्वारा गांधी परिवार को ईडी के माध्यम से परेशान किए जाने तथा राजनीतिक प्रतिशोध के कारण बीजेपी सरकार द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी को परेशान करने के विरोध मे जिला कांग्रेस कमेटी करनाल द्वारा करनाल मे जिला मुख्यालय के बाहर सत्याग्रह किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधान मंत्री, ईडी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेता हाथ में सोनिया गांधी मत घबराना, तेरे साथ है हरियाणा, मोदी जब जब डरता है ईडी को आगे करता है के नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला प्रभारी तथा पूर्व विधायक लहरी सिंह पूर्व विधायक गण भीम मेहता, नरेंद्र सांगवान, राकेश कांबोज, जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, अनिल राणा, डॉ सुनील पवार सीनीयर नेता गण रघुवीर संधू, कमल मान नाहर सन्धु, उषा तुली, एमसी पप्पू लाठर, हरी राम साभा, सतपाल जानी, ओम प्रकाश सलूजा, धर्मपाल कौशिक, रानी कांबोज, डॉ, गीता, भूपेंद्र लाठर, अमरजीत रमेश सैनी, जोगिन्दर चौहान, ओम प्रकाश सलूजा, राजेंद्र नंबरदार, ललित बुटाना जोगेंदर् वाल्मीकि, नृपेंद्र मान, राजेंद्र बल्ला, ललित, बलजीत शर्मा, सुनेहरा वाल्मीकि, गगन मेहता, परम जीत, पृथ्वी भाट, अनिल शर्मा, जागीर सैनी आदि उपस्थित थे।