करनाल जिला मुख्यालय के बाहर कांग्रेस का सत्याग्रह – महात्मा गांधी को नमन कर चलाया चरखा

0
263
Karnal News/Congress satyagraha outside Karnal district headquarters
Karnal News/Congress satyagraha outside Karnal district headquarters
आज समाज डिजिटल, Karnal News :
इशिका ठाकुर, करनाल: एनडीए सरकार द्वारा गांधी परिवार को ईडी के माध्यम से परेशान किए जाने तथा राजनीतिक प्रतिशोध के कारण बीजेपी सरकार द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी को परेशान करने के विरोध मे जिला कांग्रेस कमेटी करनाल द्वारा करनाल मे जिला मुख्यालय के बाहर सत्याग्रह किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधान मंत्री, ईडी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेता हाथ में सोनिया गांधी मत घबराना, तेरे साथ है हरियाणा, मोदी जब जब डरता है ईडी को आगे करता है के नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे।

 

Karnal News/Congress satyagraha outside Karnal district headquarters
Karnal News/Congress satyagraha outside Karnal district headquarters

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला प्रभारी तथा पूर्व विधायक लहरी सिंह पूर्व विधायक गण भीम मेहता, नरेंद्र सांगवान, राकेश कांबोज, जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, अनिल राणा, डॉ सुनील पवार सीनीयर नेता गण रघुवीर संधू, कमल मान नाहर सन्धु, उषा तुली, एमसी पप्पू लाठर, हरी राम साभा, सतपाल जानी, ओम प्रकाश सलूजा, धर्मपाल कौशिक, रानी कांबोज, डॉ, गीता, भूपेंद्र लाठर, अमरजीत रमेश सैनी, जोगिन्दर चौहान, ओम प्रकाश सलूजा, राजेंद्र नंबरदार, ललित बुटाना  जोगेंदर् वाल्मीकि, नृपेंद्र मान, राजेंद्र बल्ला, ललित, बलजीत शर्मा, सुनेहरा वाल्मीकि, गगन मेहता, परम जीत, पृथ्वी भाट, अनिल शर्मा, जागीर सैनी आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत

Connect With Us: Twitter Facebook