तरावड़ी : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं तरावड़ी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के सीनियर वरिष्ठ पूर्व उप-प्रधान सुल्तान सोहलो ने नीलोखेड़ी विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि नीलोखेड़ी हल्के में हमेशा ही कांग्रेस पार्टी ने मजबूत प्रदर्शन किया है। यह सीट हमेशा से ही चर्चित रही है। उन्होंने कहा कि यदि नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय प्रत्याशी को टिकट मिला तो कांग्रेस पार्टी रिकार्ड तोड़ जीत दर्ज करेगी। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं तरावड़ी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के सीनियर वरिष्ठ पूर्व उप-प्रधान सुल्तान सोहलो तरावड़ी अनाज मंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामसिंह नंबरदार भी खासतौर पर मौजूद रहे। कांग्रेस नेता सुल्तान सोहलो व रामसिंह नंबरदार ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने यहां से बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिया था, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस नेता सुल्तान सोहलो ने कहा कि हल्का नीलोखेड़ी से स्थानीय प्रत्याशी को ही टिकट मिलनी चाहिए। कांग्रेस हाईकमान के साथ-साथ कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से अपील करते हुए कांग्रेस नेता सुल्तान सोहलो ने कहा कि हल्के के स्थानीय प्रत्याशी को टिकट मिली तो यहां से भारी मतों से उसे विधानसभा में भेजने का काम करेंगे। कांग्रेस नेता सुल्तान सोहलो ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस भी स्थानीय नेता को टिकट देगी तो कांग्रेस पार्टी से जुड़े सभी नेता, कार्यकर्ता, समर्थक पूरी मजबूती से उस स्थानीय उम्मीदवार की हर प्रकार मदद करके जनता के सहयोग से प्रचंड बहुमत से जिताएंगे। सुल्तान सोहलो ने बताया कि नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता बाहर से आने वाले टिकटार्थियों से सख्त खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जब पार्टी के पास स्थानीय कर्मठ नेता हैं तो पैराशूट नेताओं को टिकट नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में मजबूत है। हुड्डा के समर्थक लगातार कांग्रेस पार्टी को मजबूती की राह पर लेकर आ रहे हैं। सोहलो ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ओर सांसद दीपेंद्र हुड्डा व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है।