प्रवीण वालिया, Karnal News:
केंद्र की बीजेपी नीत एनडीए सरकार की ओर से सेना में भर्ती के लिये अग्निपथ योजना लागू करने के विरोध में करनाल में जिला सचिवालय परिसर में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह की अगुआई में प्रदर्शन किया।

गले में फंदा लगाकर कर रहे थे प्रदर्शन

कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं नरेंद्र अग्घी और पृथ्वी भाट गले में फंदा लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। उनके हाथों में तख्तियां थी कि कानून वापस लो अन्यथा फांसी दो। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने राष्ट्रपति के नाम नायव तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि केंद्र सरकार ने पहली बार सेना में भर्ती की संविदा योजना लागू कर दी हैं।

देश के हर युवा का सपना देश की सेना में भर्ती कर अपना जीवन देश की रक्षा करते हुए बलिदान करना होता है। सेना के साथ देश के जजबात जुड़े रहते हैं। सेना में नौकरी नहीं सेवा की जाती है। केंद्र की एनडीए सरकार अब सेना में भर्ती के लिए अग्रिपथ योजना लागू कर चुकी है। इसके तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। उसके बाद 25 प्रतिशत को ही आगे सेवा का अवसर दिया जाएगा। इसमें युवाओं को न तो पैंशन मिलेगी ना ही समाजिक सुरक्षा।

तीन सालों ने नहीं हुई नियमित सेना भर्ती

आज सेना में सैनिकों के लाखों पद खाली हैं। पिछले तीन सालों से सेना में नियमित भर्ती नहीं हुई हैं। अग्रिपथ योजना से सेना की गरिमा प्रभावित होगी। साथ ही एक सैनिक का आत्म सम्मान खंडित होगा। सैनिक को इसके बाद उस नजर से नहीं देखा जाएगा जिस नजर से पहले देखा जाता था। इससे हर चार साल बाद 75 प्रतिशत युवा बेरोजगार हो जाएंगे। इसके अलाव जो सैनिक के रुप से चार साल तक सेवा करने के बाद प्रशिक्षित सैनिक बन कर निकलेंगे। उसके बाद 75 प्रतिशत कहां जाएंगे। देश विरोधी ताकतें इनका देश के खिलाफ प्रयोग कर सकती हैं।

देश की सुरक्षा को होगा खतरा

इससे देश की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। सरकार को इस योजना को लागू करने से पहले चर्चा करनी चाहिए थी। संसद में चर्चा होनी चाहिए थी। इसके गुण दोषों पर विस्तार से चर्चा होना चाहिए थी। आजे देश का युवा आक्रोश में हैं। युवाओं के भटकाव को रोकने की जरूरत है । जिस तरह से सरकार इस योजना को विरोध के बाद भी लागू कर रही है । यह देश और आम जन के हित में नहीं हैं। इस लिये इस योजना के लागू करने पर रोक लगाई जाए।

ये लोग प्रदर्शन में हुए शामिल

इस अवसर पर रघुवीर सन्धु, कृष्ण बसताड़ा, सतपाल जानी, रमेश सैनी ,एडवोकेट राजेन्द्र कल्याण,चांद राम, महिला नेत्री रानी काम्बोज, सुरेंद्र कालखा ,धर्मपाल कौशिक, अमरजीत धीमान, नैन पाल राणा ,अर्जुन रोड, सुखविंदर बीड माजरा, युवा अध्यक्ष मनिन्दर शैंटी, ,रोहित श्योराण, घरौंदा अध्य्क्ष आर्यन चौधरी, राजकिरण, होशियार सिंह, परमजीत भारद्वाज, रामफल कमाल पुर अमरदीप अशोक काम्बोज,बलवान पठान,कर्मपाल सिंह, मीनू दुआ, सुनहरा वालमीकि, गगन मेहता, पूर्ण प्रोचा, रोहित जोशी, दया राम,सुभाष गहलोत रमेश जोगी, जिले राम, अमनदीप सिंह , मेजर सिंह, गुरुनाम सिंह,वालू रोहताश पहलवान,आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन