करनाल: कांग्रेसी नेता पर नेशनल हाईवे की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप, रोकने गई टीम से किया अभद्र व्यवहार। एनएचएआई के सुपरवाइजर ने लगाया फॉरच्यूनर गाड़ी से कुचलने का आरोप, पुलिस की दी शिकायत ।
करनाल के घरौंडा कस्बे में नेशनल हाईवे पर एक अवैध रूप से कब्जा करने का मामला सामने आया है जैसे ही nhai टीम को उनके अवैध कब्जे की जानकारी मिलती है तो सुपरवाइजर उनको अवैध कब्जे से रोकने का प्रयास करते हैं और nhai के सुपरवाइजर के साथ वहां पर अभद्रता की जाती है जिसके बाद सुपरवाइजर ने  आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके साथ  वहां पर अभद्रता की गई और उनको गाड़ी से कुचलना का प्रयास किया है । सोनीपत से आकर घरौंडा में अपने कार्यालय की बिल्डिंग बनाने वाले एक कांग्रेसी नेता सुशील कश्यप विवादों में घिर गए है । नेशनल हाईवे से लगती भूमि पर बनाए गई इस बिल्डिंग के लिए सर्विस रोड पर अवैध तरीके से रास्ता बनाया जा रहा था । हाइवे की भूमि पर अवैध कब्जे की सूचना मिलने के बाद एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और काम को बंद करवाने का प्रयास किया । इस दौरान मौके पर मौजूद लोगो ने पेट्रोलिंग टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया। एनएचएआई के सुपरवाइजर का आरोप है कि अवैध कब्जा कर रहे लोगो ने उसे फॉरच्यूनर गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। इस घटना की शिकायत नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से पुलिस को दी गई है । थाना प्रभारी जंगशेर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर घटना की जांच की जा रही है । जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा उसे आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।