Karnal News महाविद्यालय का आईना: ‘प्रज्ञा प्रवाह’ वार्षिक पत्रिका का हुआ विमोचन

0
202
इंद्री: शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी करनाल में महाविद्यालय वार्षिक पत्रिका ‘प्रज्ञा प्रवाह’ का विमोचन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ चंचल रानी की अध्यक्षता में किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर के साथ-साथ पत्रिका के संपादक मंडल के सदस्य भी उपस्थित थे । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या ने पत्रिका के सफल संपादन और प्रशासन की महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर को बधाई दी और उन्होंने कहा महाविद्यालय के वार्षिक पत्रिका महाविद्यालय में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों का आईना होती है यह पत्रिका केवल एक पुस्तक नहीं है बल्कि महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों का संग्रह भी है इसमें हम छात्रों की रचनात्मकता के साथ-साथ महाविद्यालय के सभी विभागों की उपलब्धियां को भी जान सकते हैं।महाविद्यालय वार्षिक पत्रिका में विद्यार्थियों ने अपने लेख संग्रहित कराए ,जिसमे उन्होंने प्रेरणादायक विचारों को व्यक्त किया l महाविद्यालय वार्षिक पत्रिका में महाविद्यालय के श्रेष्ठतम विद्यार्थियों को एवम उनकी उपलब्धियां को स्थान दिया गया है l पत्रिका में अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम में ही लेखों का संग्रहण है। यह एक सफल कार्यक्रम रहा यह एक सफल कार्यक्रम रहा कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्या ने पत्रिका संपादक डॉ बबीता, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष को बधाई दी।