Karnal News पोस्टर लगाकर उड़ाई जा रही आचार की संहिता की धज्जियां

0
84
Code of conduct is being flouted by putting up posters

तरावड़ी। विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के साथ-साथ प्रदेश में आचार संहिता भी लग गई लेकिन आचार संहिता लगे होने के बाद भी तरावड़ी में आसपास कस्बों में विभिन्न राजनीतिक लोगो ने अपने प्रचार के लिए पोस्टर फ्लेक्स बोर्ड लगाकर आचार की संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है। नगर पालिका सचिव अजीत कुमार ने इनके खिलाफ कार्यवाही करते हुये कर्मचारियों को आदेश दिए कि वह शहर में जगह-जगह राजनीतिक पार्टियों के व उनके नेताओं के पोस्टर बोर्ड लगे हुए को उतारने के निर्देश दिए। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नगर पालिका कर्मचारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी नगर पालिका प्रशासन सचिन अजीत कुमार ने कहा कि राजनीतिक लोग बिना अनुमति से कोई पोस्टर या कोई बोर्ड नही लगा सकते। सभी राजनीतिक पार्टियों के लोगो को कहा  कि वह चुनाव में लगी हुई आचार संहिता का पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।