Karnal News: सीएम फ्लाइंग की 3 महीने में कृषि विभाग दफ्तर में दूसरी रेड, योजनाओं और लाइसेंस को लेकर खंगाले जा रहे रिकॉर्ड्स

0
114
CM Flying's second raid in Agriculture Department office
करनाल: सीएम फ्लाइंग के द्वारा लगातार हरियाणा के सरकारी विभागों के कार्यालय में ताबिश दी जा रही है और वहां पर रिकॉर्ड की जांच की जा रही है शुक्रवार के दिन सीएम फ्लाइंग की टीम ने कृषि विभाग के दफ्तर में छापेमारी की है। सीएम फ्लाइंग की टीम दस्तावेजों और हाजिरी रजिस्टर को खंगालते हुए नजर आई। उन्होंने कई घंटों तक फाइल्स को देखा। आपको बता दें कि पिछले 3 से 4 महीने में सीएम फ्लाइंग की टीम की ये कृषि विभाग के दफ्तर में  दूसरी रेड है। किसानों को जो पीएम निधि योजना के तहत हर साल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं।
उसके रिकॉर्ड को देखा जा रहा है कि क्या वो सही लाभार्थियों को पैसे जा रहे हैं। वहीं किसानों को सीधी धान की बिजाई पर प्रति एकड़ मिलने वाले 4 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर मिलने वाली योजना के रिकॉर्ड को भी देखा जा रहा है कि क्या इस योजना के लाभार्थी सही मायने सीधी तौर पर धान की बिजाई कर रहे हैं या फिर कुछ गडबड है। वहीं खाद , बीज, पेस्टासाइड की मनुफेक्चरिंग के लिए दिए जाने वाले लाइसेंस का रिकॉर्ड भी सीएम फ्लाइंग की टीम देख रही है, उसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम की तरफ एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और वो आगे भेजी जाएगी। सीएम फ्लाइंग अक्सर उन दफ्तरों में छापेमारी करती रहती है जहां से उन्हें शिकायत मिलती है। डॉ वजीर सिंह उप निदेशक कृषि विभाग करनाल ने  मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह विभाग की एक नियमित कार्रवाई होती है अगर कोई शिकायत भी मिलती है तो उसे आधार पर भी सीएम फ्लाइंग की टीम छापेमारी करती है टीम के द्वारा जो जो रिकॉर्ड हमारे से मांगा गया है हमने उनको सभी दे दिया है।