करनाल: पिछले काफी समय से सरकारी विभागों के कार्यालय में सी एम फ्लाइंग की रेड लगातार जारी है करनाल सहित हरियाणा के कई जिलों में आज सीएम फ्लाइंग ने श्रम विभाग लेबर डिपार्टमेंट में रेड की है सीएम फ्लाइंग ने छापा मार कर डॉक्यूमेंट की जांच की । सेक्टर 12 स्थित लेबर डिपार्टमेंट में सीएम फ्लाइंग की टीम ने आज सुबह छापेमारी की जिसमें उन्होंने कागजों की जांच पड़ताल करी । सीएम फ्लाइंग टीम ने यहां पर कागजों को खंगालना शुरू किया और किस तरह से लेबर डिपार्टमेंट कार्य काम कर रहा है उसको लेकर वह कार्रवाई कर रहा है लेबर ऑफिसर का कहना है कि सीएम फ्लाइंग की टीम को हम कागजात उपलब्ध करवा रहे हैं और जो भी वह जानकारी हमसे ले रहे हैं हम उन्हें बता रहे हैं उन्होंने साथ ही साथ यह भी कहा कि इसमें सारी बात पूछी जा रही है अटेंडेंस हो चाहे कार्य करने की प्रक्रिया हो या फिर कागजात हो उसे सबको लेकर हम अपनी सारी बात उन्हें बता रहे हैं । आपको बता दे कि सरकार की नीतियों का लाभ और जनता को कोई परेशानी तो नही आ रही उसको लेकर की जा रही छापेमार कारवाई ।
रजनी पसरीचा असिस्टेंट वेलफेयर ऑफिस ने बताया कि जैसे ही उनके पास कोई शिकायत आती है उसे आधार पर विभागों में रेड की जाती है आज भी ऐसे ही रेट की गई है यहां पर उनके पिछले काफी समय के कार्यों की जांच की जाएगी तो वहीं यहां पर जो डॉक्यूमेंट है उनको भी जांचा जाएगा। और इसकी रिपोर्ट बनाकर ऊपर भेजी जाएगी।।