प्रवीण वालिया, Karnal News:
शहर के नागरिकों को बंदर, कुत्ते और सुअरों से निजात दिलाने के लिए नगर निगम गम्भीरता से कार्य कर रहा है। इन्हें पकड़ने के लिए कुछ एजेंसियों से बातचीत भी सिरे चढ़ी है। अब इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू करेंगे।

पशुओं को कभी न समझें नकारा: नरेश नरवाल

शुक्रवार को हाउस की मीटिंग में नगर निगम आयुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि लोग पशुओं को नकारा समझकर उन्हें सड़कों पर भटकने के लिए छोड़ देते हैं। यह गलत प्रवृत्ति है। इससे सड़कों पर दुर्घटनाएं होती हैं। अब ऐसे भटकते पशुओं को पकड़कर उन्हें उचित जगह पर भेजने के लिए नगर निगम एक विशेष अभियान चलाएगा।

आज हाउस की मीटिंग में इस अभियान की जिम्मेदारी जिला सेनीटेशन अधिकारी महावीर सोढी को देकर निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि एक महीने के अंदर-अंदर सड़कों पर भटकते पशु दिखाई नहीं देने चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग घोड़े-खच्चर को विचरने के लिए सड़कों पर छोड़ देते हैं। बेशक वह भटकते पशुओं की श्रेणी में नहीं आते, लेकिन सड़कों पर यातायात को अवरुद्ध करते हैं। ऐसे पशुओं को पकड़कर उनके मालिकों पर जुर्माना लगाएंगे।

एजेंसियों को दिया जा चुका है काम

मीटिंग में निगमायुक्त ने बताया कि कुछ वर्ष पहले नगर निगम की ओर से शहर की सीवरेज व्यवस्था और बरसाती पानी की निकासी के लिए एक महत्वपूर्ण योजना बनाकर अमरूत के तहत टाटा और केके स्पम, दो कम्पनियों को वर्क आॅडर दिया था, जो अपने काम को पूरा नहीं कर सकी। इन कम्पनियों पर निगम ने करीब 22 करोड़ का जुर्माना भी लगाया है। अब जो काम बच गया है, वह रिस्क एंड कोस्ट पर दूसरी एजेंसी से करवाएंगे, यह काम 2023 तक पूरा करना है।

बहुमंजिला पार्किंग बनाएगा नगर निगम

निगमायुक्त ने जानकारी दी कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पर स्काडा लगाने और पुराने नगर निगम कार्यालय स्थल पर बहुमंजिला पार्किंग बनाने की योजना तैयार की थी। अब यह कार्य स्मार्ट सिटी की ओर से निगम को दे दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इसमें करीब 38 करोड़ रुपए की लागत से सुपरवाईजरी कंट्रोल एंड डेटा इक्वीजिशन (स्काडा) यानि पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण योजना और करीब 14 करोड़ रुपए से मल्टी स्टोरी पार्किंग की योजना पर काम किया जाना है। जैसे ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से यह पैसा निगम को आएगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई प्रारम्भ करेंगे। उन्होंने बताया कि पुराने कमेटी चौक पर दुकानदारों से बीते दिनो एक मीटिंग भी की गई थी। इसमें दुकानदारों के समक्ष दो प्रपोजल रखी गई थी, उनमें से एक पर सभी ने अपनी सहमति दिखाई।

हाउस की मीटिंग में 9 प्रस्ताव हुए प्रस्तुत

बता दें कि महापौर रेनू बाला गुप्ता की अध्यक्षता में हाऊस की मीटिंग में कुल 9 प्रस्तावों का एजेंडा रखा गया था, जिसे उप निगमायुक्त अरूण कुमार ने पढ़ा। इनमें से 7 पर पार्षदों ने अपनी मुहर लगाई दी, 1 निरस्त किया गया और 1 गठित कमेटी की रिपोर्ट आने तक लंबित रखा गया।

एजेंडा के 1 और 2 प्रस्ताव पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टि तथा पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर एक्शन टेकन रिपोर्ट देने बारे था। मीटिंग में मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय बठला, अतिरिक्त आयुक्त गौरव कुमार, उप निगमायुक्त अरूण कुमार, मुख्य अभियंता महीपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता श्याम सिंह, वरिष्ठ उप महापौर राजेश अग्घी तथा उप महापौर एडवोकेट नवीन कुमार मौजूद रहे। मीटिंग में वार्ड-18 के पार्षद हरीश कुमार बिट्टू किन्ही कारणो से उपस्थित नहीं हुए, शेष सभी पार्षद मौजूद रहे, जिनमें तीन मनोनीत पार्षद भी थे।