Karnal News अपोलो इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे किंगडम किड्स ट्रिप पर पहुंचे

0
102
Karnal News Children of Apollo International School reached Kingdom Kids Trip

तरावड़ी। गांव दादूपुर स्थित अपोलो इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने किंगडम किड्स ट्रिप का आनंद उठाया। कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के बच्चों को करनाल में किंगडम किड्स ले जाया गया। जहां बच्चों ने बहुत मनोरंजन किया । इस दौरान बच्चों को बहुत उत्साह देखा गया। बच्चों ने वहां जाकर झूलो का आनंद लिया तथा अनेक प्रकार के खेल खेले। बच्चों ने वहां अनेक प्रकार के खेल जैसे बैलून ,शूटिंग गन इत्यादि खेलों का आनंद उठाया। बच्चों मे काफी मस्ती देखी गई। बच्चों को स्कूल की प्रिंसिपल रजनी शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां काफी सराहनीय है। इस प्रकार के खेलों से बच्चों का शारीरिक व मानसिक दोनों का विकास होता है तथा साथ ही बच्चों में सहयोग की भावना भी उत्पन्न होती है। बच्चों के हंसते खेलते चेहरे देखकर सभी को प्रसन्नता का आभास होता है। प्रिंसिपल ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के बच्चों के ट्रिप होते रहते चाहिए।