विद्यार्थियों को कुछ स्टैफण्ड
प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने कहा कि गुरु शिष्य रोजगार योजना के तहत हर जिले में अंत्योदय विकास केंद्र खोले जाएंगे जिसमें युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी। इन केंद्रों का संचालन भी युवाओं द्वारा किया जाएगा और इनमें ट्रेनिंग लेने वाले विद्यार्थियों को कुछ स्टैफण्ड भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षित युवाओं को विदेशों में रोजगार प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार ने अलग से विदेश सहयोग विभाग बनाया है जिसके तहत युवाओं को विदेशों में रोजगार के लिए भेजा जाएगा।
संत कबीर की जयंती
मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरुष समस्त समाज के होते है इसीलिए हमने सभी संतों महापुरुषों की जयंती सरकारी स्तर पर मनाने का निर्णय लिया। अगली 14 जून को संत कबीर की जयंती को रोहतक में सरकारी स्तर पर मनाएंगे। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र की जयंती 23 जनवरी से 26 जनवरी तक पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
सरकारी योजनाओं का लाभ देकर रोजगार
इस अवसर पर उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने केवल गरीबी हटाओ के नारे दिए, लेकिन गरीबी नही हटी, ऐसे ही एक नेता घर बैठे खिलाने की बात करते है। इसे सिट डाउन पॉलिसी कहते है जो व्यक्ति को नकारा बना देती है। हमने निर्णय लिया कि हर व्यक्ति को हुनरमंद बनाकर उसे अपने पैरों पर खड़ा करेंगे। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से गरीब परिवारों का डाटा लेकर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ देकर रोजगार के लायक बनाएंगे।
ऋषि कश्यप जयंती
31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। महर्षि जयंती के कार्यक्रम में उन्होंने महृषि कश्यप जयंती पर रिस्ट्रेक्टिड छुट्टी की लिस्ट में रखने की घोषणा की। इसके अलावा महृषि कश्यप के नाम से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चेयर स्थापित की जाएगी। उन्होंने करनाल एक चौक का नाम ऋषि कश्यप के नाम पर रखा जाएगा। जुंडला के सरकारी कॉलेज का नामकरण महृषि कश्यप के नाम से किया जाएगा। साथ ही अंत्योदय विकास केंद्र में से एक का नाम महृषि कश्यप के नाम से रखा जाएगा। उन्होंने प्रदेश में चार धर्मशाला के निर्माण के लिए 44 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
कार्यक्रम में आए विभिन्न समाज के लोगों ने कश्यप जयंती की बधाई देते हुए कहा कि महापुरुषों के नाम से जो कार्यक्रम किए जा रहे हैं वह एक बढ़िया पहल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय के विकास को लेकर बहुत अच्छा कार्य कर रही है। इसके बाद उन्होंने पंचायत भवन से 88 करोड़ 29 लाख रुपए के लागत के 4 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
मुफ्त की चीजें बांटकर अच्छी पॉलिसी नहीं
आप पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पैसे लिए जाने पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ये इस तरह की पार्टी है। इनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। इनका कोई बैकराउंड नहीं है। एक मुफ्त की चीजें बांटकर अच्छी पॉलिसी नहीं है। हम लोगों को रोजगार मुहैया करवाकर उन्हें पैरों पर खड़ा करने के लिए काम कर रहे हैं। ताकि लोग स्वाभिमान से जी सकें। ये पार्टी राम भरोसे है।
माइक्रोइलिगेन का कार्यक्रम
वहीं सीएम ने कहा कि माइक्रोइलिगेन का कार्यक्रम पहले से चलाया हुआ है। इसमें टयूबवैल का पानी, एसटीपी भी शामिल है। प्रोसेस के बाद जो पानी हमें मिलेगा, उसके ड्रेनआउट नहीं करेंगे। इसका कमांड एरिया बढ़ाकर उसको आसपास के खेतों में प्रयोग करेंगे। उससे खेतों की पैदावार भी अच्छी होगी।
अपने विवेक से काम नहीं करते
सिंचाई बुनियादी ढांचे की स्थापना
मुख्यमंत्री ने नाबार्ड माइक्रो इरिगेशन के तहत करनाल शहर में मौजूदा 50 एमएलडी क्षमता के एसटीपी पर भी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा किए जाए वाले सौर ग्रिड संचालित एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई बुनियादी ढांचे की स्थापना का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर अनुमानित 65.29 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है।
खुदाई के लिए परियोजना का शिलान्यास
मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अन्य प्रोजेक्ट कैरवाली से मुंडोगढ़ी तक ड्रेन का पुर्निर्माण और इंद्री एस्केप की बुर्जी नम्बर 145000 से बुर्जी नम्बर 159000 तक खुदाई के लिए परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना के लिए अनुमानित 903.48 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
इस कार्यक्रम में मौजूद थे
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद संजय भाटिया, अम्बाला सांसद रतन लाल कटारिया, कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेद पाल, डा पवन सैनी,विधायक इंद्री रामकुमार कश्यप, विधायक घरोंडा हरविंदर कल्याण, पानीपत विधायक प्रमोद विज,महीपाल ढांढा, नीलोखेड़ी पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी, असंध से पूर्व विधायक स बक्शीश सिंह, जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मेयर रेणू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला,मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद, जिला मीडिया प्रमुख डा अशोक कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।