करनाल की जनता को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी 88 करोड़ 29 लाख रुपए की 4 बड़ी सौगात

0
331
Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal
Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal
इशिका ठाकुर, Karnal News: महापुरुषों की जयंती को सरकारी स्तर पर मनाने की कड़ी के अंतर्गत करनाल में महर्षि कश्यप की राज्य स्तरीय जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और महर्षि कश्यप के जीवन और उनकी शिक्षाओं को अपनाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अनेक बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अंत्योदय के उत्थान की नीति पर काम कर रही है।

विद्यार्थियों को कुछ स्टैफण्ड 

Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal
Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal

प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने कहा कि गुरु शिष्य रोजगार योजना के तहत हर जिले में अंत्योदय विकास केंद्र खोले जाएंगे जिसमें युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी। इन केंद्रों का संचालन भी युवाओं द्वारा किया जाएगा और इनमें ट्रेनिंग लेने वाले विद्यार्थियों को कुछ स्टैफण्ड भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षित युवाओं को विदेशों में रोजगार प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार ने अलग से विदेश सहयोग विभाग बनाया है जिसके तहत युवाओं को विदेशों में रोजगार के लिए भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरुषों के कारण ही हमारा समाज एक सूत्र में बंधा हुआ है। सभी महापुरुष लोक कल्याण नीति पर चलने वाले थे और उन्होंने समाज को भी उसी नीति पर चलने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज ने देश और समाज की रक्षा के लिए बड़े बलिदान दिए है। पांच प्यारों में से एक हिम्मत सिंह कश्यप भी इसी समाज से थे। ये समाज अपने स्वाभिमान को कभी गिरने नही देता।

संत कबीर की जयंती

Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal
Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal

मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरुष समस्त समाज के होते है इसीलिए हमने सभी संतों महापुरुषों की जयंती सरकारी स्तर पर मनाने का निर्णय लिया।  अगली 14 जून को संत कबीर की जयंती को रोहतक में सरकारी स्तर पर मनाएंगे। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र की जयंती 23 जनवरी से 26 जनवरी तक पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

सरकारी योजनाओं का लाभ देकर रोजगार

Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal
Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal

इस अवसर पर उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने केवल गरीबी हटाओ के नारे दिए, लेकिन गरीबी नही हटी, ऐसे ही एक नेता घर बैठे खिलाने की बात करते है। इसे सिट डाउन पॉलिसी कहते है जो व्यक्ति को नकारा बना देती है। हमने निर्णय लिया कि हर व्यक्ति को हुनरमंद बनाकर उसे अपने पैरों पर खड़ा करेंगे। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से गरीब परिवारों का डाटा लेकर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ देकर रोजगार के लायक बनाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के एक  लाख परिवार ऐसे है जिनकी आय 1 लाख 80 हजार से कम है। इनकी आय को बढाने के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर काम कर रहे है। 40 हजार परिवारों को इसके तहत ग्रांट दे चुके है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सरकार द्वारा विभिन्न  योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र लोगों से इनका लाभ उठाने की अपील की।

ऋषि कश्यप जयंती 

Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal
Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal

31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। महर्षि जयंती के कार्यक्रम में उन्होंने महृषि कश्यप जयंती पर रिस्ट्रेक्टिड छुट्टी की लिस्ट में रखने की घोषणा की। इसके अलावा महृषि कश्यप के नाम से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चेयर स्थापित की जाएगी। उन्होंने करनाल एक चौक का नाम ऋषि कश्यप के नाम पर रखा जाएगा। जुंडला के सरकारी कॉलेज का नामकरण महृषि कश्यप के नाम से किया जाएगा। साथ ही अंत्योदय विकास केंद्र में से एक का नाम महृषि कश्यप के नाम से रखा जाएगा। उन्होंने प्रदेश में चार धर्मशाला  के निर्माण के लिए 44 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास

Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal
Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal

कार्यक्रम में आए विभिन्न समाज के लोगों ने कश्यप जयंती की बधाई देते हुए कहा कि महापुरुषों के नाम से जो कार्यक्रम किए जा रहे हैं वह एक बढ़िया पहल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय के विकास को लेकर बहुत अच्छा कार्य कर रही है। इसके बाद उन्होंने पंचायत भवन से 88 करोड़ 29 लाख रुपए के लागत के 4 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

मुफ्त की चीजें बांटकर अच्छी पॉलिसी नहीं

Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal
Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal

आप पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पैसे लिए जाने पर सीएम मनोहर  लाल ने कहा कि ये इस तरह की पार्टी है। इनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। इनका कोई बैकराउंड नहीं है। एक मुफ्त की चीजें बांटकर अच्छी पॉलिसी नहीं है। हम लोगों को रोजगार मुहैया करवाकर उन्हें पैरों पर खड़ा करने के लिए काम कर रहे हैं। ताकि लोग स्वाभिमान से जी सकें। ये पार्टी राम भरोसे है।

माइक्रोइलिगेन का कार्यक्रम

Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal
Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal

वहीं सीएम ने कहा कि माइक्रोइलिगेन का कार्यक्रम पहले से चलाया हुआ है। इसमें टयूबवैल का पानी, एसटीपी भी शामिल है। प्रोसेस के बाद जो पानी हमें मिलेगा, उसके ड्रेनआउट नहीं करेंगे। इसका कमांड एरिया बढ़ाकर उसको आसपास के खेतों में प्रयोग करेंगे। उससे खेतों की पैदावार भी अच्छी होगी।

अपने विवेक से काम नहीं करते

पिछले दिनों रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा था कि सीएम मनोहर लाल अपने विवेक से काम नहीं करते उन्हें कोई भी बहकाकर चला जाता है, इस पर सीएम ने बात को हंसी में टाल दिया। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने श्री घंटा कर्ण महावीर मनोहर द्वार का उद्घाटन किया, शिव कॉलोनी स्थित 8 एमएलडी क्षमता के एसटीपी और हकीकत नगर में 10 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का शिलान्यास क़िया।

सिंचाई बुनियादी ढांचे की स्थापना

Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal
Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal

मुख्यमंत्री ने नाबार्ड माइक्रो इरिगेशन के तहत करनाल शहर में मौजूदा 50 एमएलडी क्षमता के एसटीपी पर भी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा किए जाए वाले सौर ग्रिड संचालित एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई बुनियादी ढांचे की स्थापना का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर अनुमानित 65.29 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है।

खुदाई के लिए परियोजना का शिलान्यास

Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal
Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal

मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अन्य प्रोजेक्ट कैरवाली से मुंडोगढ़ी तक ड्रेन का पुर्निर्माण और इंद्री एस्केप की बुर्जी नम्बर 145000 से बुर्जी नम्बर 159000 तक खुदाई के लिए परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना के लिए अनुमानित 903.48 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

इस कार्यक्रम में मौजूद थे 

Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal
Chief Minister Manohar Lal gave 4 big gifts to the people of Karnal

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद संजय भाटिया, अम्बाला सांसद रतन लाल कटारिया, कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेद पाल, डा पवन सैनी,विधायक इंद्री रामकुमार कश्यप, विधायक घरोंडा हरविंदर कल्याण, पानीपत विधायक प्रमोद विज,महीपाल ढांढा, नीलोखेड़ी पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी, असंध से पूर्व विधायक स बक्शीश सिंह, जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मेयर रेणू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला,मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद, जिला मीडिया प्रमुख डा अशोक कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।