हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस, ईओ नगर निगम देवेन्द्र नरवाल ने किया ध्वजारोहण

0
401
Celebrated Independence Day with joy
Celebrated Independence Day with joy

प्रवीण वालिया, Karnal News:
नगर निगम के सैक्टर-4 स्थित दमकल केन्द्र करनाल के परिसर में 76वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। निगम के कार्यकारी अधिकारी देवेन्द्र नरवाल ने इस अवसर पर ध्वजारोहण किया।

ध्वजारोहण के पश्चात दमकल केन्द्र के तमाम कर्मचारियों व अधिकारियों ने अग्निशमन में काम आने वाले वाहनों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व दमकल केन्द्र अधिकारी राजीव भारद्वाज ने किया। उनके साथ उप दमकल केन्द्र अधिकारी राम कुमार भी थे।

इन जगहों से गुजरी तिरंगा यात्रा

कार्यकारी अधिकारी देवेन्द्र नरवाल ने बताया कि वैसे तो हर वर्ष दमकल केन्द्र में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान किया जाता है, लेकिन इस बार आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सैक्टर-4 से प्रारम्भ होकर जुण्डला गेट, कमेटी चौक, पुरान नगर निगम कार्यालय, अम्बेड़कर चौक, अग्रसेन चौक, मॉडल टाऊन, सैक्टर-12, महात्मा गांधी चौक, पुराना बस स्टैण्ड, पुरानी सब्जी मण्ड़ी स्थल, सैक्टर-6 जी.टी. रोड, सांई मंदिर, मेरठ रोड से होते हुए सैक्टर-4 फायर स्टैशन पर समाप्त हुई। यात्रा में शामिल सभी कर्मचारियों के हाथो में बड़ी शान से तिरंगा लहरा रहा था। जहां-जहां से यात्रा गुजरी, राहगिरों में देशभक्ति की भावना जागृत हुई और तिरंगे को सम्मान मिला।

यात्रा में यह वाहन रहे शामिल

ई.ओ. ने बताया कि तिरंगा यात्रा में 3 बुलेट बाईक, 2 स्माल फायर टैण्डर (आग बुझाने वाली गाड़ी), 1 रेस्क्यू टैण्डर, 4 वाटर टैण्डर तथा 1 ओपन जीप सहित 11 वाहन शामिल हुए। वाहनो के साथ तिरंगा यात्रा का दृश्य देखते ही बनता था।ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा 

ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा

  • TAGS
  • No tags found for this post.