प्रवीण वालिया, Karnal News : जिला पुलिस करनाल की सीआईए वन की टीम द्वारा थाना घरौंण्डा के एरिया के गांव उपली में स्थित कैनरा बैंक की रैकी करके व हथियार के बल बैंक से लाखों रूपए की देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। सीआईए वन इंचार्ज निरीक्षक दीपेन्द्रनगदी लूटने की वारदात को अंजाम सिंह के नेतृत्व में कार्यरत व एएसआई राजबीर सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा आज दिनांक 26 मई को उक्त वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों दलबीर पुत्र पूरनमल जिला सोनीपत व रविन्द्र पुत्र प्रेमकुमार वासी जिला सोनीपत को विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर आवर्धन नहर पुल कम्बोपुरा से काबू किया गया।
ये भी पढ़ें : नगर पालिका भंग करवाने की मांग हुई तेज, नगरपालिका भंग करने के विरोध में बाजार में निकाला रोष मार्च
नगदी लूट कर हो गए मौके से फरार
आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल, एक अवैध पिस्तौल 315 बोर, एक अवैध पिस्तौल 32 बोर, तीन जिंदा कारतूस व एक मैगजीन बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी रविन्द्र की गांव उपली में रिश्तेदारी है और रविन्द्र प्राय अपनी रिश्तेदारी में गांव उपली में आता जाता रहता था। एक दिन आरोपी ने गांव उपली में कैनरा बैंक में देखा कि इस बैंक में नाममात्र ही कर्मचारी कार्यरत हैं और लेनदेन के लिए लोग भी कम ही आते हैं। जिसके कारण आरोपी के मन में बैंक को लूटने की योजना आई और आरोपी ने उस बैंक की रैकी करनी शुरू कर दी। कई दिन रैकी करने के बाद आरोपी ने दूसरे आरोपी दलबीर के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। इस वारदात के लिए आरोपियों ने पहले अवैध हथियार खरीदे फिर 12 मई 2022 को दोहपर के समय बैंक में घुसकर हथियारों के बल पर कर्मचारियों को डरा धमका कर 3,16,950 रूपए की नगदी लूट कर मौके से फरार हो गए।
हथियार कंहा से खरीदकर लाए थे पता लगायेगी पुलिस
इस वारदात के संबंध में कैनरा बैंक गांव उपली की मैनेजर ने दिनांक 12 मई 2022 को ही थाना घरौण्डा में इस वारदात के संबंध में शिकायत दी थी। इस संबंध में थाना घरौण्डा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 397 आईपीसी व 25/54/59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को 27 मई को पेश अदालत करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा आरोपियों की अन्य मामलों में भी संलिप्तता और आरोपी अवैध हथियार कंहा से खरीदकर लाए थे, का पता लगाया जाएगा। दौराने रिमांड आरोपियों के कब्जे से वारदात में लूटी गई नगदी को भी बरामद किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : जिला में 17 लाख 55 हजार 652 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण
ये भी पढ़ें : आयकर विभाग कैथल द्वारा निबंध व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
ये भी पढ़ें : स्कूल ऑफ इंटरडिसीप्लिनरी एंड एप्लायड साइंसेस में उपलब्ध हैं एम.एससी. पाठ्यक्रम