इशिका ठाकुर, Karnal News:
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक जिले के 4 लाख से अधिक घरों पर फहराया जाएगा तिरंगा।

आजादी की वर्षगांठ को त्यौहारों की तरह मनाएं

उपायुक्त अनीश यादव ने जिला के सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अन्य तीज-त्यौहारों की तरह एक उत्सव के रूप में मनाएं। इस उत्सव को मनाने के लिए देशभक्ति का एक माहौल तैयार करें, आजादी के इस जश्र में आम लोगों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को हर-घर फहराने के लिए प्रशासन को अपना भरपूर सहयोग दें और राष्ट्र सेवा के दृष्टिगत अधिक से अधिक लोगों को तिरंगा झंडा उपलब्ध करवाने के लिए आगे आएं।

हर-घर तिरंगा फहराया जाएगा

उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ तिरंगा झंडा की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने को लेकर बैठक ले रहे थे। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. योगेश कुमार, फूड सेफ्टी ऑफिसर डा. संदीप, ड्रग कंट्रोल ऑफिसर रितू मेहला, हैफेड के डीएम अनिल अहलावत उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी लोग 13 से 15 अगस्त तक हर-घर तिरंगा फहराया जाएगा।

4 लाख से अधिक घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य

इसके अलावा सरकारी भवनों, औद्योगिक इकाईयों, पंचायत भवन, सामुदायिक केन्द्रों, अस्पतालों, सामाजिक धार्मिक व राजनैतिक संगठनों के भवनों पर भी तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि करनाल जिला में 4 लाख से अधिक घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सामाजिक संगठनों व एसोसिएशनों से प्रशासन निरंतर सम्पर्क करने के साथ-साथ उनसे सहयोग की अपील भी कर रहा है।

हर-घर तिरंगा अभियान को जन आंदोलन बनाना

Campaign to Hoist the National Flag Tricolor Every House

उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर-घर तिरंगा अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए जागरूकता गतिविधियों पर बल दें और जो भी गतिविधियां आयोजित की जाएं उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से अपलोड करते रहें।

उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों से रंगोली, पेंटिंग, स्लोगन, पोस्टर की तैयारी तथा खेल गतिविधियों को भी जोड़ा जा सकता है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा कुछ बसों पर हर-घर तिरंगा उत्सव को लेकर पेंटिंग करवाई जाएगी तथा फ्लैक्स व बैनर लगवाए जाएं। नगर पालिका सचिव व बीडीपीओ अपने-अपने गांव व शहर में वॉल पेंटिंग, कूड़ा एकत्रित करने वाली गाडिय़ों से मुनियादी इत्यादि कार्य करवाएंगे।