करनाल: विधानसभा चुनाव चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। जिसके चलते अब पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध पुलिस प्रशासन के द्वारा किए जा रहे हैं और साथ ही जिले भर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को भय मुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गुरुवार को ए/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा सुनील कुमार (उप कमाणौट) के नेतृत्व में परिचित अभ्यास के क्रम में दूसरे दिन पुलिस थाना रामनगर, थाना शहर व थाना सेक्टर 32/33 के थाना प्रभारी से मुलाकात की और थाना क्षेत्रों के संबंध में विभिन्न अहम जानकारिया हासिल की।
सब इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह ने बताया रैपिड एक्शन फोर्स की टीम और पुलिस ने साथ मिलकर शिव कॉलोनी प्रेमनगर सराफ बाजार, कुजपुरा रोड, सदर बाजार थाना सेक्टर 32/33, के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान थाना क्षेत्र के सवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया व थाना क्षेत्र के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल की गई। इलाके के वरिष्ठ नागरिको समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों से मेल मिलाप कर पूर्व में घटित हुए दंगो व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इसके अलावा आमजन से भविष्य में सभावित दंगों के बारे में व अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की।
सुनील कुमार (उप. कमाडेण्ट) ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाए रखाना, जनता में वर्दी के प्रति विश्वास बढ़ाना व जनता की भयमुक्त करने के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, लोगों का मनोबल बढ़ाने एवं क्षेत्र में नागरिकों को कर्तव्यों को निर्वाह करने के लिए प्रेरित करना है। इस अभ्यास के दौरान 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के निरीक्षक रणसिंह यादव, निरीक्षक योगेन्द्र बसीठा, पुलिस थाना रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शहर थाना प्रभारी 32/33 थाना प्रभारी व 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तथा थाने की पुलिस भाग लिया। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य यही है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में लोग बिना किसी डर के मतदान करें और इसके साथ-साथ चुनाव के मध्य नजर शहर में शांति व्यवस्था बनाई रखी जा सके।