Karnal News बल्हेड़ा के दबंगों ने किया पंचायत की जमीन पर कब्जा

0
98
Bullies of Balhera captured Panchayat land
घरौंडा। गांव बलहेड़ा के कुछ दबंगों ने पंचायती जमीन पर कब्जा कर लिया। सरपंच प्रतिनिधि व गांव का चौकीदार जब उन दबँगो को इस बारे में रोकने के लिए गए तो दबंगों ने सरपंच प्रतिनिधि की पिटाई कर दी। गांव के ग्रामीण व अन्य कई गांव के सरपंच मामले को लेकर विधायक व उसके बाद डीएसपी घरौंडा को मिले हैं। सरपंच प्रतिनिधि की पिटाई किए जाने से ग्रामीणों के अलावा अन्य पंचायत सरपंचो में रोष व्याप्त है।
बता दे की नजदीकी गांव बलहेड़ा में बड़ी मात्रा में पंचायती जमीन पर पिछले कई वर्षों से गांव के अनेक लोगों ने कब्जा किया हुआ है। जिसमें गांव की पंचायती जमीन के अलावा 100-100 गज के कटे हुए प्लांट भी शामिल हैं। अब करीब एक एकड़ पर गांव के ही  कुछ दबंगों के इशारे पर कुछ लोगों ने कब्जा करने की नीयत से उसे ट्रैक्टर से समतल करते हुए उस पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया। जब इस बात का पता गांव के सरपंच प्रतिनिधि शुक्रम पाल को पता चला तो उसने गांव के चौकीदार को मौके पर भेजा और जमीन पर कब्जा करने की बात न  कहते हुए उसे रोकने के लिए कहा। लेकिन चौकीदार को उन अवैध कब्जाइयो ने धमकाकर भगा दिया।
सरपंच प्रतिनिधि सुकरमपाल ने बताया कि रविवार को गांव में ही एक बैठक में किसी मिल के सर्वे के लिए अधिकारी आए हुए थे तो वह भी मौके पर गए थे और इतने में ही पंचायती जमीन पर कब्जा करने वाले कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्होंने मेरे साथ मारपीट करने शुरू कर दी। और कहा कि अब तू सरपंच बना है अवैध जमीन से कब्जा हटवाएगा। हमसे तो पहले किसी ने कब्जा  नहीं हटवाया। और यह कहकर उन लोगों ने सिर्फ मेरे साथ मारपीट की बल्कि मेरे को जाति सूचक शब्दों से भी संबोधित किया।
सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि गत 12 जुलाई को भी पंचायती जमीन की निशान देही के समय उक्त दबंगों ने उनके साथ हाथापाई करते हुए गाली गलौज की थी। सोमवार को सरपंच संगठन के बैनर तले सरपंच प्रतिनिधि सुकरामपाल गांव के अनेक ग्रामीण व विभिन्न गांव के करीब दो दर्जन सरपंचों ने सुबह स्थानीय विधायक से उनके फार्म पर मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी और उसके बाद डीएसपी घरौंडा  मनोज कुमार के कार्यालय पहुंचे और डीएसपी मनोज कुमार को पूरी घटना से अवगत करवाया।
वर्जन –
 गांव बलहेड़ा की पंचायत प्रतिनिधि व अन्य विभिन्न गांव के सरपंच, ग्रामीणों के साथ उनसे मिले थे सरपंच प्रतिनिधि के साथ मारपीट का मामला बताया जा रहा है पूरे मामले की जानकारी हासिल की गई है। मारपीट करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पर्चा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं।
 –मनोज कुमार डीएसपी घरौंडा।