Karnal News: बीएलओ 24 जुलाई तक घर-घर जाकर करेंगे मतदाताओं की वेरिफिकेशन का कार्य : उपायुक्त

0
148
BLOs will do door-to-door verification of voters till July 24

करनाल: विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी करनी शुरू कर दी है जिन लोगों को अपने वोट से संबंधित समस्या आ रही है उनके लिए अब जिला प्रशासन के द्वारा कैंप लगाकर समस्या का हल किया जाएगा। वहीं नए वोट बनाने के साथ-साथ जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है उनके वोट भी लिस्ट से काटने का काम किया जाएगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2024 को क्वालीफाई तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 24 जुलाई तक किया जाएगा। इस दौरान सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता वेरिफिकेशन का कार्य करेंगे तथा जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम मतदाता सूचियों से हटाए जाएंगे। नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोडऩे तथा फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्य किया जाएगा।

उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य पूरा हो जाने के बाद 25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार 25 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक मतदाता सूचियों से जुड़े, दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। जिनका निपटारा संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों द्वारा 19 अगस्त 2024 को किया जाएगा तथा संशोधित मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आयोग की हिदायत अनुसार मतदाता सूचियों में अधिक से अधिक योग्य मतदाताओं के नाम शामिल करवाने तथा मतदाता सूचियों में अशुद्धियों को दूर करने के लिए 27 जुलाई (शनिवार), 28 जुलाई (रविवार) तथा 03 अगस्त 2024 (शनिवार), 04 अगस्त 2024 (रविवार) के दिन मतदान केन्द्रों पर विशेष कैंप आयोजित किए जायेंगे। उक्त दिनों में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) प्रात: 9:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगे। उक्त दिनों में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता सूचियाँ आम जनता के निरीक्षण हेतु उपलब्ध होंगी।

उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि जिन बूथों पर 15 सौ से अधिक मतदाताओं की संख्या अधिक हैे, दूरी अधिक होने तथा रेजिडेंशियल सोसायटियों में पोलिंग बूथ स्थापित करवाने के लिए अपना सहयोग दें। इसको लेकर उन्होंने एइआरओ को निर्देश दिए कि वे ऐसे बूथों का प्रपोजल जल्द तैयार करें। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूचियों की त्रुटियों को ठीक करवाएं। इसके साथ-साथ जहां किसी मतदाता की मौत हो चुकी है, उसका नाम मतदाता सूची से कटवाने में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मदद लें। इसके अलावा डोर-टू-डोर जाएं तथा वहां के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी संपर्क करेेंं, यदि कोई मतदाता संबंधित जगह से शिफ्ट हो गया है, उसकी वोट को भी शिफ्ट करवाने का कार्य करें।

उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से लोकसभा के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपूर्ण करवाने में अपना भरपूर सहयोग दिया है, उसी प्रकार से आने वाले विधानसभा के चुनाव को भी निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा की कि सभी राजनैतिक दल अपने-अपने बूथ लेवल एजेंटों की जल्द से जल्द नियुक्ति करें और उसकी सूची निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाएं तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए बीएलए उसी बूथ का होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि मतदाता जिनकी आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु फार्म नं. 6 के साथ सम्बन्धित दस्तावेज तथा फोटोग्राफ आदि लगाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है। फार्म नं0 6 के साथ नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित रिहायशी तथा जन्म प्रमाण साथ लगाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त ऐसे मतदाता जो स्थान छोडक़र चले गए हैं अथवा जिनकी मृत्यु हो गई है, के नाम मतदाता सूची से हटाने हेतू फार्म नं0 7 भरकर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। मतदाता जिनके ब्यौरे में किसी प्रकार की अशुद्धि है, वह फार्म नं0 8 भरकर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि संशोधित मतदाता सूची के कार्यक्रम को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में मुनियादी करवाएं।

इस मौके पर करनाल एसडीएम अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश शुभम, चुनाव तहसीलदार जयवीर सिवाच, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में भाजपा से एडवोकेट संजय मदान, कांग्रेस से प्रदेश प्रवक्ता जोगिंद्र वाल्मीकि, बीएसपी से रामकिशोर, इनेलो से सुरजीत संधु, जेजेपी से धर्मवीर पाढा तथा आम आदमी पार्टी से एडवोकेट सोनू कुमार उपस्थित रहे।