इशिका ठाकुर, Karnal News:
आजकल फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप पर पर एक नया गड़बड़झाला चल रहा है। इसमें ब्लैकमेलर यूजर को वीडियो कॉल करके अश्लील हरकतें करते हैं और स्क्रीन को रिकॉर्ड कर लेते हैं। फिर वीडियो लीक करने की धमकी देकर वो यूजर से रुपयों की डिमांड करते हैं। ऐसी ही कई घटनाएं देशभर में रोज हो रही हैं। कुछ लोग शर्म के मारे इस घटना पर चुप कर जाते हैं तो कुछ मामले पुलिस हजम कर जाती है।
लूट का दर्द, पुलिस की बेचारगी पर तरस
एक ओर डिजिटलाइजेशन ने जिंदगी को तेज और आसान कर दिया है। दूसरी तरफ इसका दुरुपयोग के कारण साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है। इस क्राइम से जुड़े लोग ने एटीएम या क्रेडिट कार्ड से लोगों के बैंक खाते तो खाली किए ही हैं। अब ये अश्लील वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करने का धंधा भी अपना रहे हैं। इसके कारण ब्लैकमेलिंग के शिकार लोग या तो चुप कर जाते हैं या आत्महत्या करने से भी नहीं चूकते। इस ठगी के शिकार अधिकतर युवा वर्ग अथवा महिलाएं होती हैं। जो लोग पुलिस की शरण में जाते हैं, उन्हें पुलिस की बेचारगी पर तरस आने लगता है। पुलिस के पास लोकेशन होने के बावजूद अपराधियों के गिरेबां तक पहुंचा मुश्किल हो जाता है। ये शातिर वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी लोकेशन बदल लेते हैं।
ये है ब्लैकमेलिंग से पहले की प्रक्रिया
अब हम आपको इनके काम करने के तरीके से भी वाकिफ करवा देते हैं। ये ब्लैकमेलर पहले शिकार को टारगेट करते हैं। उसे व्हाट्सएप अथवा फेसबुक से दोस्ती का मैसेज भेजते हैं। शिकार को अपने जाल में फंसाते हैं। फिर उसे अचानक वीडियो कॉल करते हुए अश्लील वीडियो भेजना शुरू कर देते हैं। वीडियो देख रहे व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर उससे पैसे की मांग करते हैं। यहां से शुरू हो जाती है ब्लैकमेलिंग।
इस तरह करते हैं ब्लैकमेल
जाल में फंसा व्यक्ति पैसे देता है तो ठीक। अन्यथा उनकी बताई रकम वे ग्राफिक्स के जरिये बनाए अश्लील वीडियो को उस व्यक्ति के दोस्तों और उसके परिजनों के पास व्हाट्सएप और फेसबुक से वायरल कर देते हैं। इस प्रकार करनाल में भी कई लोग ब्लैक मेलिंग का शिकार हो चुके हैं।
ये कहते हैं एसपी गंगाराम पुनिया
इस पर बात करते हुए पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि पुलिस के पास जो शिकायतें आती हैं। पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए ऐसे व्यक्तियों तक पहुंचने का प्रयास करती है। इस प्रकार के साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए साइबर टीम का भी गठन है। लोगों से अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसके साथ इस प्रकार की घटना हुई हो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। तभी इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए और संबंधित व्यक्ति तक पुलिस समय रहते पहुंच सके।
ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं