Karnal News : भाजपा के भगवानदास कबीरपंथी ने कांग्रेस के प्रत्याशी को 18845 वोटों से हरा कर जीत हासिल की

0
193
BJP's Bhagwandas Kabirpanthi won by defeating the Congress candidate by a margin of 18845 votes
एसडीएम से जीत का प्रमाणपत्र लेते हुये भगवानदास कबीरपंथी

(Karnal News) तरावड़ी। हल्का नीलोखेड़ी से भाजपा प्रत्याशी भगवान दास कबीरपंथी अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के धर्मपाल गोंदर को 18845 वोटों से हराकर जीत हासिल की। हल्के मे भगवान दास कबीरपंथी की जीत से शहर मे खुशी का माहौल है। बता दें 2019 में आजाद उम्मीदवार के रूप में धर्मपाल गोंदर ने भगवानदास कबीरपंथी को 2222 वोटो से हराया था और इसी सीट पर 2014 में भगवान दास कबीरपंथी ने भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नीलोखेड़ी हल्के से जीत दर्ज की थी। तब से लेकर अब तक वह लोगों को बीच में रहकर भाजपा की नीतियों का प्रचार करते रहे। उन्होंने भाजपा का दामन नहीं छोड़ा।

इस बार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इनको बीजेपी की टिकट दिलवाने में अहम रोल अदा किया। आज फिर भाजपा प्रत्याशी के रूप में 18845 वोटों से भगवानदास कबीरपंथी ने जीत दर्ज करके धर्मपाल गोंदर से पिछली हार का बदला ले लिया। भगवानदास की जीत की खुशी मे शहर के मेंन बाजार में जलेबियां बांटकर आतिशबाजी चला कर जीत की खुशी का जश्र मनाया।

तरावड़ी की अनाज मंडी में मंडी प्रधान शीशपाल गुप्ता की दुकान पर जीत की खुशी में ढोल की थाप पर मंडी के आढ़ती भाई नाचते नजर आये व मंडी में लड्डू बांटे गए। पूरे शहर में भगवान दास कबीरपंथी की जीत की खुशी का माहौल है। शहर के लोग अब उनके आने की इंतजार में स्वागत करने के लिए बेताब हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :  Jind News : उचाना में दो राजनीतिक घरानों के चिराग नही पहुंच पाएंगे विधानसभा