Karnal News भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का कॉंग्रेस पर तंज,बोले यात्रा के जरिए एक दूसरे से हिसाब मांग रहे कॉंग्रेस नेता

0
108
BJP state president Mohan Lal Barauli's taunt on Congress
करनाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली सोमवार को करनाल में भाजपा के करण कमल ऑफिस में पहुंचे। जहां पर उन्होंने पत्रकार वार्ता की। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। बड़ौली ने कहा कि बीजेपी मिशन मोड पर काम करती है और आप पार्टी कमिशन मोड पर चलती है। कांग्रेस की यात्राओं पर सवाल उठाते हुए बड़ौली ने कहा कि यात्रा के जरिए कांग्रेस के नेता एक दूसरे से हिसाब मांग रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की टिकट दावेदारों की संख्या से अधिक भाजपा की टिकट मांगने वालों की है ।
पार्टी के जिला कार्यालय कर्ण कमल में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा कि केंद्रीय बजट में सरकार ने सभी चारो वर्गों के हित देखते हुए बजट जारी किया है । उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कभी भी ऐसा बजट नहीं लाई । मोहन लाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भर्ती रोको गैंग घूम रहा है।  जनता को पता होना चाहिए कि कौन है जो यूवाओ  के रोजगार में बाधा बना हुआ है । बीजेपी अध्यक्ष ने केजरीवाल ओर आप पार्टी को भी निशाने पर लिया और कहा कि केजरीवाल कहते थे कि इनके ऊपर आरोप लगे तो कुर्सी छोड़ देंगे वे आज जेल से सरकार चला रहे है ।
करनाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने की प्रेस वार्ता प्रेस वार्ता में उन्होंने जहां तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने के बाद पेश किए गए 2024 के बजट को लेकर उसके बारे में बताया तो वहीं उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि 2024 का जो बजट पेश हुआ है वह सरकार ने चारों वर्गों का ध्यान रखते हुए पेश किया है उन्होंने कहा कि बजट में किस का युवा का खास ध्यान रखा गया है निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया यह बजट देश हित में है और भारत की जनता के हित में है । मोहन लाल बडौली ने कहा की कांग्रेस के शासन में जो बजट पेश होता था और बीजेपी ने जो बजट पेश किया है उसका कई गुना बढाकर हमने बजट को पेश किया है जो काम बीजेपी की सरकार में हुए हैं वह कांग्रेस ने कभी सोच भी नहीं थे । उन्होंने साथ ही साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कांग्रेस की यात्रा पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस वाले खुद ही अपना एक दूसरे का हिसाब मांग रहे हैं और वहीं उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश में भर्ती रोको गैंग घूम रही है और जनता को पता है कौन भर्ती रोकना चाहता है लेकिन सरकार अपना कार्य कर रही है और युवाओं को रोजगार दे रही है।
मोहनलाल बडोली ने साथ ही साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी कहा कि हमारी तैयारियां पूरी है और कांग्रेस में टिकटार्थी की ज्यादा संख्या पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में ज्यादा टिकट के दावेदार है हमारे हर बूथ पर कई टिकट के दावेदार हैं लेकिन कांग्रेस वाले जो है आपस में लड़ते रहते हैं और हमारे में कोई फुट नहीं है उन्होंने साथ ही साथ यह भी कहा कि सरकार ने प्रदेश में और देश में विकास किया है, अरविंद केजरीवाल पर भी उन्होंने साथ ही साथ बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह वही केजरीवाल है जो कहते थे आरोप लगेगा तो मैं कुर्सी छोड़ दूंगा आज जेल में जाने के बाद भी वह कुर्सी पर बैठे हुए हैं और जेल से ही सरकार चला रहे हैं।
उन्होंने साथ यह भी कहा कि हम अपना संकल्प पत्र आखिर जनता क्या चाहती है और जनता के लिए क्या होना चाहिए यह जनता का सुझाव लेकर तैयार करेंगे । हमारे बीजेपी के कार्यकरता है जो जनता के बीच जाएंगे और बूथ लेवल पर कार्यकर्ता जनता से सुझाव लेंगे और हम संकल्प पत्र को तैयार करेंगे आखिर फिर जनता क्या चाहती है और क्या-क्या काम उनके लिए और होने चाहिए।  इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा सहित मुख्यमंत्री ओएसडी संजय बठला, निवर्तमान मेयर रेणु बाला, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सुखीजा, रामकुमार,जिला उपाध्यक्ष राजबीर शर्मा, जिला महामंत्री सुनील गोयल, जयभगवान सीकरी, जिला मीडिया प्रभारी डा अशोक कुमार,मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, मंजू खैंची सहित अन्य कई वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।