करनाल पहुंचे बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अब नए चेहरों को आगे आना चाहिए

0
334
BJP leader Birender Singh Reached Karnal
BJP leader Birender Singh Reached Karnal

इशिका ठाकुर, Karnal News : हरियाणा के जिले करनाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह पहुंचे। भाजपा में रहने या पार्टी बदलने के सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने 50 साल तक राजनीति की है। अब नए चेहरों को आगे आना चाहिए। जिन्हें देखकर लोग कह सकें कि हां यह लोग परिवर्तन लाएंगे। मेरे से अब आगे नहीं चला जाएगा। मैं नए चेहरों को आगे लाऊंगा, वो कांग्रेस पार्टी से हो सकते हैं। वह भाजपा पार्टी से हो। सकते हैं। वह निर्दलीय हो सकते हैं। वह किसी नई पार्टी से हो सकते हैं। आम आदमी पार्टी के सवाल पर चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली का एजेंडा अलग है। पंजाब के मुद्दे अलग है। ऐसे में दिल्ली का एजेंडा पंजाब में लागू नहीं हो सकता। आम आदमी पार्टी कह रही है कि हम दिल्ली के एजेंडे को पंजाब में लागू करेंगे, पर ऐसा संभव नहीं है। हर प्रदेश का अपना एक अलग एजेंडा होता है। जैसे गुजरात मॉडल को प्रधानमंत्री पूरे देश में लागू नहीं कर सकते, क्योंकि पूरे प्रदेश का एजेंडा अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में हरियाणा में अभी कोई बड़ा परिवर्तन होता नजर नहीं आ रहा।

ये भी पढ़ें : विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की थीम है ओनली वन अर्थ: घनश्यामदास

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मामला पूरी तरह से उजागर होना चाहिए : चौधरी बिरेंदर सिंह

सिद्धू मूसे वाला की हत्या पर चौधरी बिरेंदर सिंह ने कहा कि हमारे देश में आतंकवाद खत्म हो चुका है। अब ऐसे ग्रुप खड़े हो गए हैं। ऐसे में सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मामला पूरी तरह से उजागर होना चाहिए। यह लोग देश के लिए खतरा हो सकते हैं। पंजाब सीमावर्ती राज्य है। जो देश के लिए खतरा बन सकता है। कुलदीप बिश्नोई पर बोलते हुए कहा कि राजनीतिक टिप्पणियां बड़ी सोच समझकर करनी चाहिए। युवा है पूरी राजनीति का सफर अभी तय करना बाकी है। जनता टिप्पणियों को अच्छा नहीं मानती। चौधरी बिरेंदर सिंह ने कहा कि इस प्रकार राजनीतिक पार्टियां अपना चुनावी एजेंडा घोषित करती हैं। उसी तरह एकदम एजेंडा आमजन को घोषित किया जाना चाहिए। इनमें बातें वही है। गरीबी 500 सालों से चली आ रही है। दूर कैसे होगी इस पर समय-समय पर विचार होना चाहिए दूसरा मुद्दा है। शिक्षा शिक्षा में कैसे सुधार लाया जाए हर व्यक्ति को कैसे शिक्षित किया जाए। इस पर विचार होना चाहिए। वही एक मुद्दा है। कृषि किसानों की इनकम एमएसपी कैसे बनी रहे। इन सभी का क्राइटेरिया तय होना चाहिए। हम 23 मार्च 2023 को एक सम्मेलन हरियाणा में करने जा रहे हैं जिसमें समस्याएं पुरानी होंगी पर उनका समाधान कैसे नए तरीके से हो सकता है इसका प्रयास करेंगे।

कांग्रेस ने मेरे साथ जो किया वो कभी किसी के साथ नहीं हुआ : चौधरी बीरेंद्र सिंह

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कहा 4 साल पहले मैंने हुड्डा को सलाह दी थी कि कांग्रेस जितनी भी बेरुखी करे छोड़ना मत कांग्रेस छोड़कर कहीं जाना हो तो बीजेपी में आ जाना, अपनी दूसरी पार्टी मत बनाना वरना हाल बंसीलाल, भजनलाल जैसा होगा । आज देखो उनके पास काफी विधायक हैं । बीरेंद्र सिंह का दर्द छलका और कहा कि कांग्रेस ने मेरे साथ जो किया वो कभी किसी के साथ नहीं हुआ इसलिए कांग्रेस छोड़ दी। मैं काफी आउट स्पोकन हुं, बीजेपी में सिक्रेटिव रहना जरूरी है, मेरे बस की बात नहीं है, इसलिए ज़्यादा तवज्जो नहीं मिलती। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस में ऐसा फिलहाल कोई नेता नहीं जो गांधी परिवार को रिप्लेस कर सके।सीएम मनोहर लाल को बीरेंद्र सिंह ने बताया ईमानदार और शरीफ नेता , बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सीएम बनने की कसक अंदर खत्म हो गई तो फिर साथ वाले लोग मेरा साथ छोड़ देंगे । भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस को कैप्चर करने का प्रयास तो कर रहे हैं पर अगर वो जनता को कैप्चर करेंगे तो कांग्रेस कैप्चर होगी वरना नहीं।वहीं बीरेंद्र सिंह ने कहा मेरा तो हुड्डा के साथ ……. हंसकर टाल गए। बहराल पूरे पत्ते तो बीरेंद्र सिंह ने खोले नहीं है , ऐसे में देखना होगा कि उनका आगे क्या स्टैंड रहता है।

ये भी पढ़ें : झारखंड व उड़ीसा ने जीते सायं कालीन सत्र के हॉकी के लीग मैच