Karnal News जाति देखकर करती है भाजपा हर काम, इसीलिए रामनाथ कोविंद और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को मंदिर उद्घाटन पर नहीं बुलाया: संजय सिंह

0
80
BJP does everything considering caste

करनाल। आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अनुराग ठाकुर को गोली छाप नेता कह कर तंज कसा । राहुल गांधी की जाति पूछने के मामले पर संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी हर काम जाति देखकर करती है । इसलिए रामनाथ कोविंद और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंदिर के उद्घाटन पर नहीं बुलाए जाते। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बुधवार को करनाल में बदलाव जनसभा को संबोधित कर हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल के लिए प्रदेश की जनता का समर्थन मांगा। इस दौरान वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा, जयपाल शर्मा, बीके कौशिक, रणदीप राणा, सुनील बिंदल, बलविंदर सिंह, दलविंदर सिंह चीमा, रिशा नैन, हवा सिंह, राजेश्वरी सिंह, संजीव मेहता, परवीन पूनिया, लाभ सिंह आर्य और नवीन चंद मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा हरियाणा में भी अग्निवीर योजना लागू हो गई है। मनोहर लाल खट्टर को चार साल में ही बाहर कर दिया, उनको बीजेपी ने अग्निवीर बना दिया। इस बार नायब सिंह को जनता सत्ता से बाहर करेगी।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मलेन में पहुंचे सांसद संजय सिंह ने कहा कि पार्टी हरियाणा के 15 जिलों में 45 जनसभाएं का रही है । हरियाणा की जनता ने बीजेपी, इनेलो और कांग्रेस सभी को मौका दिया है इस बार एक मौका केजरीवाल को देना चाहिए । आप पार्टी बदलाव के।लिए काम कर रही है । उन्होंने कहा कि दिल्ली ओर पंजाब की तरह हरियाणा को भी पांच गारंटी दी जाएगी । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जैसे दिल्ली और पंजाब में काम किए हैं उनके आधार पर ही हम हरियाणा की जनता के बीच में आए हैं और वैसे ही काम हम हरियाणा में आकर करेंगे अगर यह की जनता हमें मौका देती है। आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने अनुराग ठाकुर पर भी जमकर हमला बोला है उन्होंने अनुराग ठाकुर को गोली छाप नेता कहकर तंज कसा है। राहुल गांधी की जाति पूछने के मामले पर संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी हर काम जाति देखकर करती है। जब राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ और जब उसकी प्राण प्रतिष्ठा हुई तो उसे समय ना ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बुलाया गया और ना ही राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को मंदिर के उद्घाटन के लिए बुलाया गया था। क्योंकि रामनाथ कोविंद दलित वर्ग से आते थे तो वहीं द्रोपति मुर्मू आदिवासी वर्ग से आती है इसलिए दोनों को ही उन्होंने नहीं बुलाया की सरकार ने जाति और धर्म के आधार पर राजनीति की है उनके लिए निकला वर्ग मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा में विधानसभा चुनाव में पांच गारंटी लेकर आए हैं और इन पांच गारंटी को हम प्राथमिकता से अमल में लाएंगे। फ्री शिक्षा, फ्री चिकित्सा,पानी और बिजली देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पंजाब में किसानों को फ्री बिजली दी है तो वही पंजाब और दिल्ली में फ्री शिक्षा और फ्रि चिकित्सा दी जा रही है। लेकिन हरियाणा सरकार हरियाणा में सरकारी स्कूल बंद कर रही है। हमारी सरकार दोनों राज्य में रोजगार दे रही है जबकि यहां पर बेरोजगारी बढ़ती जा रही है । इसलिए मैं प्रदेश की जनता से अपील कर रहा हूं कि एक बार अपने बेटे अरविंद केजरीवाल को मौका दे ताकि वह हरियाणा में दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर कम करें।