बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरफ्तार

0
269
Bike Burglar Arrested
Bike Burglar Arrested

प्रवीण वालिया, Karnal News:
पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश की अध्यक्षता में टीम की ओर से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

4 जुलाई को किया था गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। टीम की ओर से 4 जुलाई 2022 को आरोपी बलजीत सिंह, जिला करनाल को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित विश्वसनीय सूचना के आधार पर गांव नरूखेडी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी द्वारा थाना सदर व थाना सिविल लाइन करनाल के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की कुल दो वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि वह शराब का नशा करने के आदी है और कोई काम धंधा नही करता है।

नशे के लिए देता है वारदात को अंजाम

इसलिए आरोपी ने शराब का नशा पूर्ति के लिए उपरोक्त वारदातों को अंजाम दिया था। जिसके बाद आरोपी के कब्जे से दूसरे मामले की दूसरी मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल दो मोटरसाईकिल बरामद की गईं। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.