सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध पर बड़ी कार्रवाई

0
431
Big Action on Single Use Plastic Ban
Big Action on Single Use Plastic Ban
  • 10 चालान कर 15 हजार रूपये लगाया जुर्माना, करीब 15 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित वस्तुएं की जब्त
प्रवीण वालिया, Karnal News:       
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बावजूद जो दुकानदार इसकी ब्रिकी कर रहे हैं या दुकानों पर इससे निर्मित वस्तुए रखकर इसका विक्रय कर रहे हैं, नगर निगम की उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है। निगमायुक्त नरेश नरवाल के आदेश पर निगम की सफाई शाखा के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम सोमवार सांय एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाई।

सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल के खिलाफ छापेमारी 

इसके चलते सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल और ब्रिकी करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर निगम ऐसे सामान को जब्त कर रहा है। सोमवार को नगर निगम की छापे मारने वाली टीम ने मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश कुमार की अगुवाई में पुरानी सब्जी मण्ड़ी और लाईन पार क्षेत्र कैथल रोड व शिव कॉलोनी मार्किट एरिया में सिंगल यूज प्लास्टिक का पता लगाने को लेकर चेकिंग की।

कार्रवाई में दोषी दुकानदारों से चालान 

निगमायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि आज की कार्रवाई में दोषी दुकानदारों के 10 चालान किए गए और 15 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान करीब 15 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान जब्त कर कब्जे में लिया गया। जब्त किए गए सामान में सिंगल यूज प्लास्टिक की प्लेटें, चम्मच, स्ट्रो, कटोरी व गिलास इत्यादि शामिल थे।

निगम के प्रतिबंधों का दिख रहा असर

उन्होंने बताया कि नगर निगम की लगातार कार्रवाई के चलते प्रतिबंधो का असर भी दिखाई दे रहा है। अर्थात कई थोक विक्रेताओं व दुकानदारों के पास सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प कागज, केले के पत्ते व लकड़ी से निर्मित प्लेट, चम्मच, डोने व गिलास इत्यादि पाए गए। उन्होंने बताया कि जिन दुकानों पर कार्रवाई की गई है, उन दुकानदारों को यह भी नसीहत दी गई कि वह ग्राहकों के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान न रखें, क्योंकि इसके प्रयोग के बाद यह फैंक दिया जाता है, इससे वातावरण प्रदूषित होने के साथ-साथ गंदगी भी पैदा होती है।

प्लास्टिक कैरीबैग का बेहतर विकल्प जुट व कपड़े के थैलें 

निगमायुक्त ने आमजन से भी अपील कर कहा कि प्लास्टिक कैरीबैग का बेहतर विकल्प जुट व कपड़े से निर्मित थैलें हैं। बाजार से सामान लाने के लिए कपड़े के थैले घर से लेकर जाएं, दुकानदारों से पॉलीथिन कैरीबैग की मांग न करें। उन्होंने कहा कि नागरिक शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर निगम का सहयोग करें।

कार्रवाई में मौजूद रहे

आज की कार्रवाई में मुख्य सफाई निरीक्षक के साथ, सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह, सहायक सफाई निरीक्षक प्रवेश कुमार व गुलाब सिंह, ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह और उनके मोटीवेटर मौजूद रहे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.