जिला स्तरीय भाकियू किसान पंचायत में गरजे किसान

0
213
Karnal News/Bhartiya Kisan Union 
Karnal News/Bhartiya Kisan Union 
आज समाज डिजिटल, Karnal News :
इशिका ठाकुर, करनाल: किसानों की समस्याओं व मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के तत्वाधान में शनिवार को जिला स्तरीय किसान पंचायत का आयोजन किया गया। अर्जुन नगर स्थित किसान भवन में किसान नेता ओमबीर डबकोली की अध्यक्षता में किसान पंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत में बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों ने कई मुद्दों पर चर्चा की। केंद्र व प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों से खफा किसानों ने जोरदार नारेबाजी कर अपनी आवाज को बुलंद किया। किसान पंचायत के अध्यक्ष ओमबीर डबकोली की अगुवाई में जिला कार्यकारिणी का गठन करने सहित संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 31 जुलाई को प्योंत टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करने तथा आनेवाली 5 अगस्त को शामलात व मुस्तरका मालकान भूमि के मामले को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रर्मो को सफल बनाने पर चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेंदारी सौंपी गई।

पूर्व में गठित इकाईयों को भी बहाल कर दिया गया है

किसान नेता ओमबीर ने बताया कि 31 जुलाई को सभी किसान संगठनों की ओर से किए जाने वाले प्रदर्शन में भाकियू कार्यकर्ता जोरशोर से भाग लेंगे। किसान पंचायत में सर्वसम्मति से किसान नेता सरदार सुरेंद्र सिंह घुम्मन को दूसरी बार जिलाध्यक्ष के पद पर चुन लिया गया। इसके साथ ही जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। ओमबीर ने बताया कि गत 18 मई को सौंकड़ा गांव में हुए प्रदेश स्तरीय भाकियू कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व राष्ट्रीय महासचिव युद्वबीर सिंह की उपस्थिति में प्रदेश की सभी इकाईयों को भंग कर दिया गया था। आज हुई किसान पंचायत में जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए जिला करनाल के सभी विकास खंडों की पूर्व में गठित इकाईयों को भी बहाल कर दिया गया है।

सुरेंद्र घुम्मन सर्वसम्मति से दूसरी बार बने भाकियू जिलाध्यक्ष

किसान भवन में आयोजित जिला स्तरीय किसान पंचायत में सुरेंद्र सिंह घुम्मन को दूसरी बार सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष के पद पर चुन लिया गया है। किसान नेता बाबूराम ड़ाबरथला को जिला सरंक्षक, डा. सत्यवीर तौमर को जिला प्रभारी, जोगिंद्र सिंह झींडा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राम दुरेजा को जिला उपाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह बैनीवाल को जिला महासचिव, महेंद्र सिंह मढ़ाण को जिला सचिव, सतबीर गढ़ी बीरबल को जिला प्रचार मंत्री सहित सुरेंद्र सिंह सांगवान को जिला प्रवक्ता व नरेंद्र सिंह धूमसी को युवा इकाई के जिलाध्यक्ष के पद पर नामित किया गया है। इसके साथ साथ नीलम राणा को भी दूसरी बार महिला इकाई के जिलाध्यक्ष की जिम्मेंदारी दी गई है। किसान नेता शाम सिंह मान प्रदेश संगठन सचिव के अलावा जिला प्रेस सचिव का कार्य भी करते रहेंगे। सभी विकास खंडों के भाकियू अध्यक्ष जिला कार्य कार्यकारिणी में बतौर सदस्य भाग लेंगे। नवगठित कार्यकारिणी का यूनियन के संविधान के अनुसार कार्यकाल 2 वर्ष का होगा।

5 को शामलात भूमि के मुद्दे को लेकर सीएम सीटी में होगा प्रदर्शन

शामलात व मुस्तरका मालकान आदि भूमि के मुद्दे को लेकर आने वाली 5 अगस्त को भाकियू की ओर से प्रदेश भर में जोरदार प्रदर्शन किए जाएगें। जिसके चलते करनाल में भी प्रदर्शन करने की किसान पंचायत में रणनीति बनाई गई। गांव में बची हुई सांझे की जमीनों को सरकार को कब्जाने नहीं दिया जाएगा। इस मामले को लेकर भाकियू के तत्वावधान आंदोलन शुरू किया जा चुका है। इस आंदोलन में सभी किसान मजदूर को शामिल होंने की किसान पंचायत में अपील की गई।
ये रहे मौजूद
किसान भवन में आयोजित किसान पंचायत में वरिष्ठ किसान नेता महताब सिंह कादियान, इंद्री खंड प्रधान दिलावर सिंह डबकोली, असंध खंड प्रधान निरवैर सिंह रत्तक, घरोंडा खंड प्रधान धनेतर राणा, मग्गर सिंह असंध, रामफल नरवाल, श्याम सिंह मान, राम सिंह, महक सिंह, सत्यवीर तौमर, जसबीर राणा, काला, मांगेराम दिलावरा, जसबीर मंगलोरा, युवा नेता महताब विर्क, ओमबीर सिंह, सप्पटर सिंह राणा सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।