इशिका ठाकुर, Karnal News:
किसान संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। इससे पूर्व किसान संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जाट धर्मशाला में इकट्ठा हुए। यहां से रणनीति बनाकर प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। यहां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की।

टिकैत पर बंग्लुरु में हुआ था हमला

Bharatiya Kisan Union

गौरतलब है कि सोमवार को बंग्लुरु में एक प्रेस वार्ता के दौरान कुछ भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का विरोध किया। उन पर स्याही फेंकी और मंच पर रखे माइक से राकेश टिकैत पर हमला किया। इस घटना के उपरांत मौके पर मौजूद राकेश टिकैत के समर्थकों आौर किसान नेता राकेश टिकैत विरोधी शरारती तत्वों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई। शरारती लोगों द्वारा फेंकी गई स्याही किसान नेता राकेश टिकैत की पगड़ी के साथ उनके मुंह और कपड़ों पर जा गिरी।

नेताओं को दी आंदोलन की चेतावनी

Bharatiya Kisan Union

प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बंग्लुरु में हुई घटना भाजपा की ओर से राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत का अपमान करवाने के नियत से करवाई गई है। इसका सभी किसान विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि यह अपमान केवल किसान नेता राकेश टिकैत का नहीं बल्कि पूरे देश के किसानों का अपमान है। उन्होंने कहा कि सरकार को होश में रहकर काम करना चाहिए। यदि सरकार ने ऐसा नहीं किया तो जैसे किसानों ने 13 महीने लगातार किसान आंदोलन चलाकर बीजेपी के नेताओं का घर से निकलना दूभर कर दिया था। अब दोबारा फिर एक आंदोलन चलाकर बीजेपी के नेताओं का घर से निकलना मुश्किल कर दिया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सुरेंद्र सिंह ने सरकार को संभल कर काम करने की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल