घरौंडा: भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग गांव गुड़ा में हुई । मीटिंग की अध्यक्षता बलबीर सिंह व टेक राम ने की। मीटिंग में किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया ।मुख्य रूप से मीटिंग में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सेवा सिंह आर्य ने हिस्सा लिया। किसानों ने कहा है कि लगातार 75 साल से किसानों को फसलों के कम दाम देकर लूटा जा रहा है। यही कारण है अधिक पैदावार करने के बाद भी किसान की आमदनी कम और कर्ज बढ़ गया। जिसकी वजह से आत्महत्या का सिलसिला किसानों का जारी है। मुख्यमंत्री की और से जिस प्रकार की घोषणा की जा रही है ।उससे यह साबित होता है कि यह सभी घोषणाएं कागजी हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एलान किया है  133 करोड़ का कर्ज किसानों का माफ कर दिया गया, लेकिन यह कर्ज नहीं पानी का अभियान ने की बात है । किसानों ने मांग की है कागजी कार्यवाही नही होनी चाहिए, मांगे पूरी होनी चाहिए । उन्होंने अपनी मांगों का जिक्र करते हुए बताया कि  उत्तरी हरियाणा का पानी लगातार नीचे जा रहा है ।उत्तरी हरियाणा में नई पानी की व्यवस्था की जाए  किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए । फसलों के लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिए जाएं या स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट अनुसार 2 +50 का फार्मूला लागू किया जाए।  ट्यूबलके बिजली के बिल गांव में दिए जाएं ताकि समय पर भरे जा सकें। मीटिंग में भीम सिंह पवन कुमार मराठा, महेंद्र सिंह, बलवान सिंह, रणधीर सिंह, मामचंद ,राम सिंह, रतन सिंह सरपंच और आदि किसानों ने भाग लिया।