Karnal News भारत विकास परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर

0
190
Bharat Vikas Parishad organized blood donation camp

घरौंडा: भारत विकास परिषद्, शाखा की और से परिषद के स्थापना दिवस पर रक्त दान शिविर कार्यक्रम का आयोजन अग्रसेन धर्मशाला में शाखा अध्यक्ष वरुण गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता व जाट महासभा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र लाठर ने शिरकत की। उन्होंने कहा की रक्तदान बहुत हि पुण्य का कार्य है, हर इंसान को नियमित रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि नियमित रूप से रक्तदान करने से जहा हम जरूरतमंद मरीज की जान बचाने मे सहायता करते है वही नियमित रक्तदाता को भी कई बिमारियों से निजात मिलती है।

रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में प्रांतीय अध्यक्ष धीरज भाटिया, प्रांतीय महासचिव कपिल गुप्ता, शाखा अध्यक्ष वरुण गुप्ता एवं शाखा सदस्यगणों के साथ साथ शहर से आये गणमान्य व्यक्तियों ने भी रक्त दान किया गया। शिविर में 190 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 130 रक्त दाताओ ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि व अन्य शाखा पदाधिकारियों द्वारा सभी रक्त दाताओं को भेंट स्वरूप उपहार, प्रशस्ति पत्र व लेपल पिन लगाकर सम्मानित किया गया! मंच संचालन सचिव आशीष गुप्ता ने किया गया। इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख राजेश गर्ग, रामनिवास शर्मा व सुनील धीमान रहे। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष वरुण गुप्ता ने सभी रक्तदातायों, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी व उनकी डॉक्टर्स की पुरी टीम व सभी शाखा सदस्यगणो का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।