गोसेवा दल की ओर से शिवभक्तों के लिए भंडारा

0
347
Bhandara for Shiva Devotees by Gau Seva Dal
Bhandara for Shiva Devotees by Gau Seva Dal

प्रवीण वालिया, Karnal News:
गोसेवा दल सेक्टर-6 की ओर से आज श्रावण माह की शिवरात्रि के उपलक्ष्य में अटूट भंडारे का आयोजन किया। इसमें शिव भगतों ने प्रसाद को बहुत ही आनंदपूर्वक ग्रहण किया।

भंडारे में पार्षद ने भी की सेवा

इस मौके पर सेक्टर-8 से पार्षद मेघा भंडारी ने शिवभक्तों को प्रसाद ग्रहण करा सेवा की। उन्होंने कहा कि जिस भक्ति के साथ शिव भक्त कांवड़ लेने हरिद्वार जाते हैं। उनकी यह श्रद्धा भगवान शिव के प्रति उनकी अनन्य भक्ति को प्रकट करती है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की कृपा जिस व्यक्ति पर हो जाती है। वह जीवनभर सुखी रहता है। इस दौरान शिव भगतों ने बम-बम भोले के खूब जयकारे लगाए। देखते ही देखते पूरा माहौल शिवमयी हो गया।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर मोहन लाल शर्मा, शैलेन्द्र संधू, प्रिंस रोहिल्ला, रिषभ नारंग, राजन, दीपक, बलवंत सिंह, दीपक लूथरा, शिवम शर्मा, रमेश शर्मा, विक्की, गुलशन, साहिल, संदीप ढांडा, सूरज, संदीप मलिक, लव शर्मा आदि संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.