तरावड़ी। तरावड़ी शहर के सौंदर्य करण को लेकर चार चांद लगाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने लाखों रुपए खर्च करके ओवरब्रिज की दीवारों को सुंदर-सुंदर चित्रों से लोगों को संदेश देने के लिए सजाया लेकिन शहर के राजनीतिक व गैर राजनीतिक संस्थाओं द्वारा चिपकाए गए पोस्टरों ने लाखों रुपए की पेंटिंग पर पानी फेर दिया है शायद ही ऐसी कोई कलाकृति या जगह बची होगी जहां पर कोई पोस्टर ना चिपकाए गया हो।

पोस्टरों की भरमार से जीटी रोड ओवरब्रिज, शहर का रेलवे ओवरब्रिज ही नहीं बल्कि फुटपाथ सरकारी व प्राइवेट संस्थानों मंडी शहर की दुकानों की दीवारें पूरी तरह पोस्टरों से भरी पड़ी है। एक तरफ देखा जाए इन राजनीतिक लोगों ने इन दीवारों पर अपना मलिकाना हक जताया हुआ है। जब भी कोई रैली प्रचार करना होता है तो राजनीतिक दल गैर राजनीतिक दल इन दीवारों पर अपने पोस्टर चिपकाने से गुरेज नहीं करते जबकि नगर पालिका ने लाखों रुपए लगाकर शहर के सौंदर्यकरण करने का काम किया है शहर के समाजसेवी इन पोस्टरों की वजह से काफी नाराज हैं उनका कहना है नगर पालिका प्रशासन उनकी कानूनी कार्रवाई करें।

ऐसे ही पोस्टर चिपकाने से महापुरुषों का अनादर भी हो रहा है शहर वासियों का कहना है की पोस्टरों की वजह से पेंटिंग की दुर्गति हुई ही है साथ ही स्वच्छता के स्लोगन व अन्य जरूरी सामग्री को पोस्टरों से ढक दिया है। नगर पालिका सचिव अजीत कुमार का कहना है कि नगर पालिका द्वारा विभिन्न स्थानों पर सर्वे करवाया जाएगा। जिन लोगों ने इन दीवारों को खराब किया है उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।