कोरोना संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं, बरतें सतर्कता : डीसी

0
241
Be Careful Not to End Corona Infection Completely: DC
Be Careful Not to End Corona Infection Completely: DC

प्रवीण वालिया, Karnal News:
डीसी अनीश यादव ने कहा यद्यपि प्रत्येक नागरिक कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करें। लेकिन इसके बावजूद भी लगातार सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। रोजाना कुछ मामले सामने आ रहे हैं।

पहले बताई हिदायतों का ही करें पालन

सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सावधानियों का जिक्र करते हुए कहा कि नागरिक अपने हाथों को साबुन और गर्म पानी से या हैंड सेनिटाइजऱ से अच्छी तरह धोएं। उन्होंने कहा कि गले में खराश और खांसी से राहत पाने के लिए गर्म पानी से स्नान करें या गर्म पानी की भाप लें।

अपने हाथों और उंगलियों को अपनी आंखों, नाक और मुंह से दूर रखें। अधिक मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करें। संक्रमित लोगों के निकट संपर्क से बचें। अच्छी तरह पका हुआ भोजन अथवा मांस का सेवन करें। उन लोगों के निकट संपर्क से बचें जो लक्षण प्रदर्शित कर रहे हैं। खांसते या छींकते समय अपना मुंह ढक लें। लक्षण बने रहने पर डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें।