प्रवीण वालिया, Karnal News:
डीसी अनीश यादव ने कहा यद्यपि प्रत्येक नागरिक कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करें। लेकिन इसके बावजूद भी लगातार सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। रोजाना कुछ मामले सामने आ रहे हैं।
पहले बताई हिदायतों का ही करें पालन
सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सावधानियों का जिक्र करते हुए कहा कि नागरिक अपने हाथों को साबुन और गर्म पानी से या हैंड सेनिटाइजऱ से अच्छी तरह धोएं। उन्होंने कहा कि गले में खराश और खांसी से राहत पाने के लिए गर्म पानी से स्नान करें या गर्म पानी की भाप लें।
अपने हाथों और उंगलियों को अपनी आंखों, नाक और मुंह से दूर रखें। अधिक मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करें। संक्रमित लोगों के निकट संपर्क से बचें। अच्छी तरह पका हुआ भोजन अथवा मांस का सेवन करें। उन लोगों के निकट संपर्क से बचें जो लक्षण प्रदर्शित कर रहे हैं। खांसते या छींकते समय अपना मुंह ढक लें। लक्षण बने रहने पर डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत