Karnal News करनाल का बलराज पेरिस में आयोजित ओलंपिक में नौकायन प्रतियोगिता के सैंकिड राउंड में हुआ शामिल

0
74
Balraj of Karnal participated in the second round of sailing competition in the Olympics held in Paris
करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के लिए शनिवार का दिन बड़ा ही शानदार रहा। दरअसल पेरिस में आयोजित ओलंपिक खेलों में शनिवार को हुए नौकायन के मुकाबले में हरियाणा के करनाल जिले के कैमला गांव के बलराज ने पहले राउंड में चौथी पोजिशन हासिल की। इस नौकायन के मुकाबले में 33 देशों के खिलाड़ी हुए शामिल हुए थे। वही भारत की टीम के सदस्य हरियाणा का बलराज सेकंड राउंड में पहुंचा।  मैच देखने के लिए ग्रामीणों और परिजनों में काफी उत्साह रहा। इससे पहले परिजनों ने पूजा अर्चना कर गोल्ड मेडल जीतने की प्रार्थना भी की। बलराज का यह मैच देखने के लिए ग्रामीणों का भी उनके घर पर जमावड़ा लगा हुआ था।
भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर पेरिस ओलंपिक में नौकायन का मुकाबला हुआ । भारतीय नौकायन खिलाड़ी बलराज पंवार तीसरी पंक्ति में पहले स्थान पर प्रतियोगिता में उतरा । इस मैच को बलराज के परिजनों ओर कैमला गांव के ग्रामीणों ने लाइव देखा । परिजनों ने मैच में जीत के लिए पूजा अर्चना की । मैच में बलराज चौथे स्थान पर रहे और अगले राउंड में स्थान पक्का कर लिया ।
आपको बता दें कि बलराज एक गरीब परिवार से संबंध रखता है और अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते पर ओलंपिक में खेल रहा है। देश को उनसे मेडल की काफी उम्मीदें हैं बलराज पिछले कई सालों से इसमें तैयारी कर रहा है और 5 सालों से भारतीय सेवा में अपनी सेवाएं दे रहा है उसके साथ-साथ अपने खेल की तैयारी भी कर रहा है जिसकी बदौलत उन्होंने अब दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। परिवार सहित करनाल के लोग सभी दुआएं कर रहे हैं कि वह पेरिस ओलंपिक में गोल्ड लेकर आए और देश का नाम रोशन करें।