इशिका ठाकुर, Karnal News:
राम नगर में रहने वाली महिला बेबी कौर ने जहर निगलकर आत्महत्या कर ली। बेबी कौर के 3 बच्चे हैं। उसका पति ड्राइवर का काम करता है। दरसअल बेबी कौर और उसके बच्चे जिस घर में किराए पर रह रहे थे। उस 50 गज के मकान का सौदा महिला बेबी ने 13 लाख 50 हजार में कर लिया था।
इसके लिए उन्होंने 4 लाख 50 हजार रुपये मकान मालिक को भी दे दिए थे और बाकी पैसों की किश्त बांध ली थी। बेबी कौर ने जब मकान मालिक से जमा कराए रुपयों के संबंध में एफिडेविट मांगा तो मकान मालिक ने झगड़ा शुरू कर दिया। ये वीडियो महिला के परिजनों ने मीडिया को भी दिखाए। वीडियो दिखाते हुए परिजनों ने आरोप लगाया कि इसमें मृतक महिला और उसके बच्चों के साथ मारपीट करते हुए साफ दिखाई दे रहा है। मारपीट से तंग आकर बेबी कौर ने जहर खा लिया और उसकी एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक महिला बेबी कौर के परिजनों ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि पुलिस को लगातार कई बार इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया। फिलहाल परिवार के लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं। जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। देखना ये होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है।
ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं