(Karnal News) खरखौदा। महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने गांव खांडा व थाना कलां में महिलाओं के हितों की सुरक्षा के लिए जागरूकता शिविर लगाएं। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला  परिवार ,समाज में किसी न किसी रूप से यदि पीड़ित होती है तो वह अपनी सुरक्षा के लिए महिला आयोग, पुलिस व अन्य कानूनी सहायता की मदद से सुरक्षित हो सकती है।

उन्होंने कहा कि  समाज में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने का काम करना चाहिए। ग्रामीण महिलाओं को समाज में सभ्यता और संस्कृति का भली भांति ज्ञान होता है। इसी सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उन्हें अपने बच्चों में ज्ञान व अच्छे संस्कार देकर उन्हें समाज का एक अच्छा नागरिक बनना चाहिए ।ग्रामीण इलाकों से जो युवा शहरों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाते हैं। उन्हें अपने परिवार, माता-पिता से अच्छे संस्कार ग्रहण करके समाज को मजबूत बनाने में अग्रिम भूमिका निभानी चाहिए।