बालू गांव के युवक पर चाकुओं से हमला, ITI के स्टूडेंट्स ने मारे चाकू

0
318
Attack on the Boy of sand village with knives
Attack on the Boy of sand village with knives
इशिका ठाकुर, Karnal News:
बस स्टैंड के नजदीक कर्ण पार्क में बालू गांव के युवक पर चाकुओं से हमला, ITI के स्टूडेंट्स ने मारे चाकू। गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में कराया भर्ती।

युवक पर चाकू से हमला

Attack on the Boy of sand village with knives
Attack on the Boy of sand village with knives

करनाल में क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और रोजाना नवयुवक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, और करनाल पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है। आज कर्ण पार्क मेंं दोस्तों के साथ खड़े युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर पुलिस जुटी जांच में, फैक्ट्री में काम करता था युवक करनाल, करनाल के कर्ण पार्क में एक युवक पर कुछ युवकों द्वारा चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए करनाल के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर युवक का इलाज चल रहा है।

आरोपी मौके से फरार

फैक्ट्री में काम करता था युवकजानकारी के अनुसार गांव बालू निवासी अजय सुबह करीब 8 बजें बस स्टैंड करनाल पर पहुंचा और अपने दोस्तों के साथ कर्ण पार्क में चला गया। इस दौरान करीब 10 से 12 युवक आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब अजय ने इसका विरोध किया तो उसकी छाती पर चाकू से हमला क दिया और आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए करनाल के सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां पर युवक का इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी गई।आईटीआई के बताए जा रहे।

आरोपी मौके से फरार

युवक के साथ आए उसके साथी साहिल ने बताया वह  कर्ण पार्क में सुबह करीब 10 से 12 युवक आईटीआई की वर्दी पहन कर घुम रहे थे। इस दौरान उन्होंने सीधे आते ही अजय व उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने जब मारपीट का विरोध किया तो अजय की छाती पर युवकों ने चाकू से वार कर दिया और वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। ब्यान देने के हालते में नहीं है युवक।

युवक के बयान के आधार पर ही मामला दर्ज

Attack on the Boy of sand village with knives
Attack on the Boy of sand village with knives

वहीं मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि युवक अजय अभी ब्यान देने हालत में नहीं हैै। युवक के बयान के आधार पर ही मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की  गिरफ्त में होगें। युवक की हालत नाजुकसिविल अस्पताल में इलाज करें डॉक्टर की माने तो युवक की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी

Attack on the Boy of sand village with knives
Attack on the Boy of sand village with knives

युवक को सांस लेने में परेशानी हो रही हे। जिसे वेल्टीनेटर पर रखा गया है। युवक के छाती में चाकू का गहरा घाव है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम युवक का इलाज कर रही है। वही साथ के उसके साथियों ने कहा कि वह सभी युवक आईटीआई की वर्दी में थे और सभी के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई, अभी तक की जांच में सामने आया है कि अजय की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।