Karnal News : विवेक राणा। घरौंडा। गांव कूटेल (Village Kutel) के रहने वाले कुरुक्षेत्र क्राइम ब्रांच (Kurukshetra Crime Branch) में तैनात एएसआई संजीव (ASI Sanjeev) का 4 जुलाई को अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसके बेटे योगेश ने कनाडा (CANADA) से आकर अपने पिता की चिता को मुख्याग्नि दी।
उनकी शवयात्रा में विधायक हरविंदर कल्याण (MLA Harvinder Kalyan), डीएसपी मनोज कुमार सहित भारी संख्या में राजनैतिक, धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ ग्रामीणों ने पहुंचकर संजीव को श्रद्धांजलि दी।
संस्कार के समय संजीव कल्याण अमर रहे के नारे गूंज उठे। जैसे ही गांव में शव पहुंचा परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के लिए पूरी कोशिश कर रही है और कई टीम गठित की हुई हैं और सीसीटीवी खंगाल रही है लेकिन अभी तक हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
बता दें कि एएसआई संजीव को गत मंगलवार की सायं साढ़े 7 बजे गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मार्चरी हाउस में रख दिया था और उसके बेटे का इंतजार किया जा रहा था। उसका बेटा योगेश कनाडा में रहता है। उसके कनाडा से आने के बाद वीरवार को गांव कूटेल की शिवपुरी में अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस ने सलामी दी।
कुरुक्षेत्र के क्राइम ब्रांच में तैनात संजीव (42) मंगलवार की रात को लगभग साढ़े 7 बजे खाना खाने के बात घर से बाहर टहलने के लिए निकला था। उसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने उस पर गोली दाग दी। उसको करनाल स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही घटना ग्रामीणों को मिली तों घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मनोज कुमार, मधुबन थाना प्रभारी (Madhuban Police Station Incharge) मुनीष कुमार व सीआईए (CIA) पुलिस मौके पर पहुंच गई और चारों तरफ नाकेबंदी कर दी। पुलिस हत्या करने वालो तक पहुंचने के लिए पूरा प्रयास कर रही है।
पुलिस ने कई टीम भी गठित की गई है। विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि परिवार व समाज के लिए बहुत ही दुखद घटना है। पुलिस इसमें बड़ी मुस्तैदी से लगी हुई है। डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि एएसआई संजीव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही पुलिस इस घटना में सफलता हासिल करेंगी। Karnal News
यह भी पढ़ें : Mahindergarh News : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम की मत्स्य विभाग के कार्यालय में छापेमारी