करनाल: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल टीम टीम के द्वारा लगातार रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों के ऊपर कारवाई की जा रही है, ताजा मामला पानीपत से निकलकर सामने आया है ,जहां हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम के द्वारा पानीपत सिटी थाने में तैनात एएसआई को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा जिला पानीपत के सिटी पुलिस थाने में तैनात एसआई सुभाष, एएसआई प्रमोद तथा अन्य लोगो पर 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के खिलाफ सिटी पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर को रद्द करने के बदले में आरोपियों द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। एसीबी की टीम ने इस मामले में एएसआई प्रमोद को ₹100000 की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एंटी करप्शन ब्यूरो टीम करनाल के इंस्पेक्टर सचिन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता के खिलाफ सिटी पुलिस थाना पानीपत में मुकदमा दर्ज था। शिकायतकर्ता के ऊपर थाने में 420 और मारपीट का मामला दर्ज किया हुआ था जिसकी जांच आरोपी पुलिसकर्मी के द्वारा की जा रही थी और वह कैसे को रफा दफा करने के नाम पर मोटी रकम रिश्वत के रूप में मांग रहा था जिसको देने में शिकायत करता असफल था । हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम से संपर्क किया और बताया कि सिटी पुलिस थाने में कार्यरत एसआई सुभाष, एएसआई प्रमोद तथा अन्य द्वारा सिटी थाने में दर्ज मुकदमे को रद्द करने के बदले में ₹200000 की रिश्वत की मांग की जा रही है।मिली शिकायत के आधार पर तथ्यों की जांच पड़ताल की गई। और रिश्वत मांगने वाले पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों को पकड़ने के लिए एक प्लान तैयार किया गया और उस प्लान के आधार पर ही एसीबी की टीम ने आरोपी एएसआई प्रमोद को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम द्वारा इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की पड़ताल की जा रही है।
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ करनाल के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।