परीक्षा केंद्र में मोबाइल से नकल मामले में दूसरा गिरफ्तार

0
432
Arrested in Mobile Copying Case
Arrested in Mobile Copying Case

प्रवीण वालिया/इशिका ठाकुर, Karnal News:
3 जुलाई 2022 को एफसीआई की ओर से आयोजित वाचमैन क्लास फोर्थ की परीक्षा के दौरान वीयूएमएम जैन पब्लिक स्कूल में परीक्षा के दौरान एक आरोपी मिंटू मंडल मोबाइल से नकल करता पकड़ा गया था।

स्कूल प्रिंसिपल के बयान पर हुआ था केस दर्ज

वह अपने मोबाइल से प्रश्न पत्र का फोटो खींचकर उस प्रश्नपत्र के उत्तर मंगवाने के लिए दूसरे को भेज दिया। इसके बाद संदेह होने पर आरोपी को मौजूदा टीचर स्टाफ ने उसे काबू कर लिया। इसके बाद प्रिंसिपल के बयान पर केस दर्ज कर लिया। मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक श्रीकांत थाना सेक्टर 32/33 को सौंपी।

तफ्तीश के दौरान आरोपी मिंटू को पेश अदालत करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। व्यक्ति के पास आरोपी मिंटू ने प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर भेजी थी उस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रिमांड अवधि के दौरान आरोपी मिंटू को पश्चिम बंगाल ले जाया गया। रिमांड में टीम ने दूसरे आरोपी सम्राट बैंन को गिरफ्तार कर लिया।

नकल करने और कराने वाले दोनों मित्र

इस मोबाइल पर आरोपी मिंटू ने प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर भेजा था। उस मोबाइल को आरोपी सम्राट बैन के कब्जे से बरामद किया है। पहले एक मोबाइल आरोपी मिंटू के कब्जे से भी बरामद किया जा चुका है। तफ्तीश के दौरान जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी दोस्त हैं। आरोपियों ने मिंटू को नौकरी लगवाने के लिए इस घटना को अंजाम देने के लिए पहले ही योजना बना ली थी।

जिसके बाद आरोपी मिंटू ने प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर आरोपी सम्राट के पास भेज दी थी और आरोपी सम्राट ने विभिन्न किताबों व इंटरनेट आदि का प्रयोग कर प्रश्न पत्र में दिए गए प्रश्नों के उत्तर खोजे और एक आंसर-की बनाकर वापिस आरोपी मिंटू के मोबाइल पर भेज दी थी। जिसके बाद आरोपी मिंटू अपने प्रश्न पत्र को हल करने लगा तो उसी समय वहां मौजूद टीचर स्टाफ ने उसे काबू कर लिया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन