नशा तस्करी में करनाल से एक गिरफ्तार

0
242
Arrested from Karnal for Drug Smuggling
Arrested from Karnal for Drug Smuggling

इशिका ठाकुर, Karnal News:
दिल्ली से आई नारकोटिक सेल की टीम ने नशा तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे बड़ी खेप नशीले पदार्थ की मिली है। टीम को आरोपी से कुछ और भी सुराग लगे तो अन्य आरोपियों की छानबीन भी शुरू की गई, जो देर शाम तक जारी रही।

दिल्ली से पकड़े आरोपी से जुड़े थे तार

Arrested from Karnal for Drug Smuggling
Arrested from Karnal for Drug Smuggling

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली की नारकोटिक सेल की टीम ने बीते दिनों दिल्ली से ही नशा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। छानबीन के दौरान नारकोटिक सेल की टीम को जानकारी मिली की दिल्ली से पकड़े गए आरोपी के तार करनाल के सेक्टर छह में रहने वाला मनोज से भी जुड़े हैं। जो निसिंग एरिया से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ पहुंचाता है। उसकी निशानदेही पर मंगलवार शाम को दिल्ली नारकोटिक्स सेल की करीब 10 लोगों की एक टीम करनाल पहुंची। जहां सेक्टर छह के एरिया से एक लॉन के पास से आरोपि को गिरफ्त में ले लिया।

45 किलो नशीला पदार्थ और गोलियां मिलीं

मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी कार्रवाई गुप्त रखी गई। इस कार्रवाई के चलते रात भर आरोपि को थाना सिविल लाइन में रखा गया, जहां से उसे सुबह टीम ने अदालत में पेश किया तो वहीं उससे दिन भर पूछताछ की जाती रही। दिल्ली नारकोटिक्स सेल टीम के अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि करनाल से पकड़ा गया आरोपी मनोज के तार दिल्ली से पकड़े आरोपी के साथ जुड़े हैं। आरोपी के कब्जे से 45 किलो नशीला पाउडर व 19 हजार प्रतिबंधित गोलियां जिनका प्रयोग नशीले पदार्थ का वजन बढ़ाने के लिए किया जाता था वह भी बरामद किया है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन