इशिका ठाकुर, Karnal News:
पुलिस करनाल के थाना बुटाना की टीम की ओर से जमीन विवाद पर रंजिशन हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़ित बोला- परिवार से रंजिश रखते था हत्यारोपी
इस संबंध में मृतक शीशपाल के भाई सुनील कुमार गांव संधीर जिला करनाल ने बयान दिया कि उसने अपने भाइयों शीशपाल, सुरेश और एक अन्य के साथ मिलकर 7 कनाल 12 मरले जमीन खरीदी थी। खरीदी जमीन एक व्यक्ति मामू राम पुत्र करतारा राम के खेतों के साथ लगती है। मामू राम और उसका परिवार इस जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। इस कारण उनके जमीन खरीदने के बाद से ही मामू राम उनके साथ रंजिश रखने लगा था।
2 जून 2022 को वह और उसका भाई शीशपाल पशुओं के बाडे में काम कर रहे थे। उसी समय मामूराम व उसके परिवार के सदस्य गालीगलौज करते हुए उनके पास आए व कहने लगे तुमने जो कन्हैया राम की लड़कियों से जमीन खरीदी है, यदि तुम उस जमीन में दाखिल हुए तो हम तुम्हें व तुम्हारे परिवार को खत्म कर देंगे।
3 जून को मिली थी कुल्हाड़ी से काटने की सूचना
इसके बाद दिनांक 3 जून 2022 को शिकायतकर्ता का भाई शीशपाल सुबह समय करीब 5:00 बजे अपना ट्रैक्टर लेकर अपने उसी खेत पर गया था। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने बताया कि समय करीब 6:00 बजे शीशपाल ने नंबरदार कमल कुमार के फोन पर बताया कि उसे मामूराम व उसके परिवार वालों ने मिलकर कुल्हाड़ी से काट दिया है। इसके बाद शिकायतकर्ता व अन्य व्यक्तियों ने शीशपाल को खेत पर जाकर देखा तो वह खून से लथपथ पड़ा था।
जिसको जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में शिकायतकर्ता सुनील कुमार के बयान पर दीपक पुत्र मामू राम, दीपक की पत्नी, मामूराम पुत्र करतारा राम, अश्विनी कुमार पुत्र अमीलाल, अमीलाल की पत्नी, अमीलाल पुत्र करतारा राम वासियान संधीर के खिलाफ थाना बुटाना में धारा 148, 149, 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने लिया पांच दिन का रिमांड
थाना प्रबंधक बुटाना निरीक्षक कवर सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी दीपक पुत्र मामू राम वासी गांव संधीर जिला करनाल को कल दिनांक 3 जून 2022 को नजदीक रेलवे स्टेशन नीलोखेड़ी से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया।
आरोपी से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है दौरान रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व अन्य आरोपियों की संलिप्तता जांच की जाएगी। मामले की प्रभावी जांच जारी है।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं